Rewa news रीवा और मऊगंज जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, लापरवाही बरतना खतरनाक।

0

Rewa news रीवा और मऊगंज जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, लापरवाही बरतना खतरनाक।

 

रीवा/ मऊगंज : बरसात शुरू हो गई है ऐसे में आकाशीय बिजली का खतरा बढ़ गया है आसमान से लपक गरज के साथ होने वाली बरसात में आकाशीय बिजली बज्रपात गिरने से लोगों की जान जा रही है बीती शाम रीवा और मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली (बज्रपात) की चपेट में आने से छह लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। बरसात का महीना शुरू हो चुका है और मध्य प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी है प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बूंदाबांदी लपक गरज के साथ कम बरसात हो रही है भीषण गर्मी और उमस में लोगों की फजीहत हो रही है तो वही किसानों को अच्छी वारिस का इंतजार है मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले में बीते शुक्रवार की शाम हुई बरसात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है।

ऐसे हुई दुर्घटना।

इस वर्ष मानसून आने के साथ ही प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जहां लपक गरज के साथ बरसात होना लोगों के लिए जानलेवा तब साबित होता है जब लोग वज्रपात की चपेट में आ जाते हैं ऐसा ही मामला उस समय सामने आया जब कुछ लोग नदी में मछलियां पकड़ रहे थे तभी लपक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आ गए घटना रीवा जिले के तराई क्षेत्र त्यौंथर तहसील अंतर्गत ग्राम डीह गांव की है जहां 45 वर्षीय नंदलाल मांझी और अजय कुमार केवट गांव से निकलने वाली नदी में मछली पकड़ रहे थे और नदी के बगल में खेत में 37 वर्षीय लक्खू केवट काम कर रहे थे तभी तेज लपका गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए मौके पर ही तीनों की जान चली गई।

दूसरी घटना।

बीते शुक्रवार की शाम मऊगंज जिले में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है बताया गया है कि मऊगंज जिले के ग्राम शाहपुर और दुबगवां एक महिला माया कोल और दो अन्य लोगों की बज्रपात की चपेट में आने से जान चली गई है घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया और मृतकों की शौक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था तो वही इन हृदय विदारक घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव करने के लिए लोगों से अपील की गई है इसके साथ ही जिला पंचायत रीवा सीईओ द्वारा हादसे के शिकार हुए लोगों को आर्थिक सहायता राशि देने की व्यवस्था शुरू करदी है।

आकाशीय बिजली से ऐसे करें खुद का और लोगों का बचाव।

👇

MP news, (वज्रपात) आकाशीय बिजली की संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जारी हुई एडवाइजरी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.