Rewa news, इश्कबाजी के चक्कर में फार्च्यूनर कार सवार पर दो युवकों ने चलाई थी गोली।

0

Rewa news, इश्कबाजी के चक्कर में फार्च्यूनर कार सवार पर दो युवकों ने चलाई थी गोली।

 

👉 पति अपनी भतीजी से और पत्नी दूसरे युवक से करते थे प्यार, पत्नी ने प्रेमी संग रची थी पति को रास्ते से हटाने साजिश।

👉 के के कार बाजार के मालिक को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

रीवा। बीते पांच दिन पहले शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत फार्चनर कार सवार व्यक्ति पर रात 9:30 बजे गोली दागने वाले आरोपियों को पुलिस ने खोज निकाला है 5 दिन पहले हुई सनसनीखेज गोलीकांड घटना में अपनी फॉर्च्यूनर कर से के के बाजार मलिक गंभीर रूप से घायल हुए थे गोली उनके हाथ पर लगी थी जिन्हें निजी अस्पताल मिनर्वा में भर्ती कराया गया था इस गोलीकांड को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जो खुलासा को किया है उसके आधार पर के के कार बाजार के मालिक का उनकी भतीजी से इश्क चला था और उनकी पत्नी का दूसरे से इश्क चल रहा था पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची जिसमें महिला के प्रेमी और एक अन्य ने महिला के पति को जान से मारने की नियति से खुटेही मस्जिद के पास गोली चलाई थी आज कंट्रोल रूम रीवा में पुलिस ने इस सनसनीखेज गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा सिटी, श्री अनिल कुमार सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती रितु उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है ।

ऐसे हुई घटना।

रीवा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनांक 23.07.2024 को रात्रि में सूचना मिली की कादिर हुसैन संचालक के०के० बाजार स्टेडियम रीवा को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुटेही मस्जिद के सामने गोली मारने के कारण उपचार हेतु मिनरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस मिनरवा अस्पताल पहुंची पूछताछ पर जानकारी हुई कि दिनांक 23.07.2024 को रात्रि करीबन 9:30 बजे दुकान बंद कर अपनी टोयोटा फार्चूनर कार क्रमांक MP17CB6837 को स्वंय चलाकर अपने घर घोघर पंचमठा जा रहा था, जैसे ही खुटेही मस्जिद के सामने चाय की दुकान के पास पहुंचा तभी रात्रि समय करीबन 9:30 बजे कार को पीछे से मोटर सायकल से ओवरटेक कर दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किये जिस फायर से के०के० बाजार के मालिक कादिर हुसैन के दाहिने हाथ की हथेली में गोली लगी है, कि रिपोर्ट पर थाना विश्वविद्यालय रीवा में अपराध क्रमांक धारा 109( 1 ) बी० एन० एस० का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पति पत्नी का चलता था दूसरों से प्यार।

पुलिस की विवेचना के दौरान के० के० कार बाजार के मालिक की पत्नी साकिना बेगम का घटना में संलिप्तता होने पाया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो बतायी की मेरा पति कादिर खान अपने रिश्ते की भतीजी से मुझे छोड़कर दूसरा निकाह कर रहा है। जिससे रंजिशन बस मैने रिहान से कहा की यदि तुम उसे खत्म कर दोगे तो मैं तुमसे निकाह कर लूगी। जिस बात पर रेहान खान उर्फ राहुल के द्वारा अपने साथी अपचारी बालक के साथ घटना दिनांक 23.07.2024 को कादिर खान की रैकी की जैसे ही वह अपने कार बाजार से निकला तो वह अपने साथ बाल अपचारी जो की रेहान की पल्सर 150 सीसी मो० सा० चला रहा था से कादिर हुसैन की फार्चूनर गाडी को ओवरटेक करते हुए आये तथा रेहान हेलमेट लगाया हुआ था बाल अपचारी स्कार्प से चेहरा बाधा हुए था, जिनके द्वारा कादिर हुसैन को जान से मारने की नियत से चलते हुए फार्चूनर गाडी में फायर किया जो गोली उसके कनपटी में न लगकर उसके दाहिने हाथ की हथेली में प्रवेश कर गई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए 05 दिवस के भीतर थाना विश्वविद्यालय के द्वारा आरोपिया साकिन बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी घोघर एवं आरोपी रेहान खान एवं बाल अपचारी को दिनांक 28/07/2024 को गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया आरोपीगणो द्वारा द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया है। घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ हेतु आरोपी रेहान खान का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

गिरफ्तारी और जब्त सामाग्री।

पुलिस की विवेचना के दौरान आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण में धारा 61 बी० एन०एस० बढाई गई है, गिरफ्तार आरोपी:- (1) साकिन बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी घोघर (2) रेहान खान पिता शाहिद अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी घोघर रीवा एवं बाल अपचारी 01 नफर जप्त मसरूका – 01 नग मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका।

विश्व विद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा, उपनिरी० मनीषा उपाध्याय, उपनिरी० मृगेन्द्र सिंह सायवर सेल,
सउनि राजमणि रजक, प्रआर. 792 अरुण कुमार चौबे, प्रआर जीतेन्द्र सेन, आर. रविशंकर द्विवेदी, प्रआर. 256 रामराज
चौबे, प्रआर. 886 राजेश साकेत, आर. 108 राजीव द्विवेदी, आर. अमरनाथ मिश्रा, महिला. साईन बानो एवं आर. 662
मानेन्द्र शर्मा, आर.87 सुभाष चंद्र सायवर सेल रीवा की सराहनीय भूमिका रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.