Rewa news, गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने रिश्वत मांगने के मामले में अधिकारियों की बोलती बंद, फरियादी ने कहा क्यों नहीं हो रही कार्रवाई।
Rewa news, गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने रिश्वत मांगने के मामले में अधिकारियों की बोलती बंद, फरियादी ने कहा क्यों नहीं हो रही कार्रवाई।
मऊगंज जिले के निवासी शिकायतकर्ता आशीष शुक्ला द्वारा शिकायत की गई है कि नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला नर्स रामवती पटेल द्वारा उनके पत्नी के डिलीवरी के नाम पर रिश्वत मांगा गया था। जिसकी खबर सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिखाया गया था। लेकिन अभी तक नर्स रामवती पटेल के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे नर्स रामवती पटेल के हौसले बुलंद है।
अब सवाल यह उठता है कि मऊगंज जिले में स्थानीय नेता स्थानीय नर्स रामवती पटेल के ऊपर लगातार संरक्षण बनाए हुए हैं। शिकायतकर्ता द्वारा मऊगंज कलेक्टर के कहने पर भूतपूर्व बीएमओ आरके पाठक को लिखित शिकायत की गई थी ।शिकायत के बाद जांच टीम में मऊगंज बीएमओ डॉक्टर एसडी कोल और संविदा डॉक्टर रेखा सिंघल को नईगढ़ी अस्पताल भेजा गया जांच टीम द्वारा नर्स रामवती पटेल को अपने सरकारी आवास में गर्भवती महिला का इलाज करते हुए पाया गया ।जांच रिपोर्ट एसडी कोल द्वारा बनाई गई जिसमे डॉक्टर रेखा सिंघल के बिना सहमति और बिना हस्ताक्षर के जांच रिपोर्ट सीएचएमओ को भेज दी गई।जांच रिपोर्ट देने के बाद जांच कर्ता एस डी कोल को ही नईगढ़ी समदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीबीएमओ बना दिया गया, जिस अस्पताल में नर्स रामवती पटेल पदस्थ है और आरके पाठक को त्योंथर सिविल अस्पताल का सीबीएमओ बना दिया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की नर्स रामवती पटेल नईगढ़ी बर्रोहा गांव की रहने वाली है ज्वाइनिंग से लेकर अभी तक 35 वर्षों से यहां पर पदस्थ है नर्स द्वारा बिना रिश्वत लिए किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाता है।अगर किसी पीड़ित द्वारा शिकायत भी की जाती है तो स्थानीय लोगों के सहयोग से उस शिकायत को बंद करवा दिया जाता है । नर्स रामवती पटेल की शिकायत सीएम हेल्पलाइन शिकायत नंबर 25891711 जो दिनांक 01 फरवरी 2024 को को गई थी उस शिकायत को 30 मई 2024 को सीएचएमओ रीवा संजीव शुक्ला द्वारा पत्र क्रमांक 3017 के आदेश पर शिकायतकर्ता के बिना सहमति के शिकायत को फोर्स क्लोज कर दिया गया।शिकायकर्य द्वारा दुबारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 27259648 पर शिकायत चल रही है। लेकिन निराकरण करने से अधिकारी कतरा रहे हैं ।क्योंकि लगातार नेताओं का दबाव मऊगंज कलेक्टर,सीएचएमओ रीवा,बीएमओ के ऊपर दबाव बन रहा हैं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि नर्स के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत करने के बाद हमें लगा कि प्रशासन के द्वारा न्याय मिलेगा लेकिन प्रशासन भी मौन है क्योंकि हमें मीडिया में दिखाएं गए खबर पर भरोसा था ।लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी लीपा पोती करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें नर्स रामवती पटेल द्वारा प्रत्येक दिन मरीजों से इलाज और दवाई के नाम पर रिश्वत ली जाती है। लेकिन नर्स के स्थानीय होने के कारण यहां के लोकल नेताओं का सहारा मिल जाता है। सफेद कुर्ते वाले नेताओं का जैसे ही अधिकारियों के पास फोन जाता है तो कार्रवाई पर रोक लग जाती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि लगातार रीवा और मऊगंज जिले में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन इस समय कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।