Rewa news, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटैल का दौरा कार्यक्रम का दो दिवसीय कार्यक्रम।
Rewa news, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटैल का दौरा कार्यक्रम का दो दिवसीय कार्यक्रम।
रीवा। रीवा जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री 14 अगस्त को नरसिंहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 4 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर रात 7.30 बजे राजनिवास सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल 15 अगस्त को प्रात: 8.40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 8.55 बजे एसएएफ मैदान रीवा पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे।
इसके बाद प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस समारोह का वाचन करेंगे। समारोह में प्रभारी मंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे। समारोह के समापन के बाद प्रभारी मंत्री प्रात: 11 बजे एसएएफ मैदान से प्रस्थान कर 11.25 बजे माध्यमिक स्कूल अजगरहा पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष मध्यान्ह भोज में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे अजगरहा से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित जिला कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर बाद 3 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे जबलपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।