रीवा

Rewa news, जले हुए ट्रांसफार्मर के साथ यहां की जनता ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।

Rewa news, जले हुए ट्रांसफार्मर के साथ यहां की जनता ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।

मामला – त्यौंथर डिवीजन क्षेत्र अंतर्गत लाल गांव डीसी के ग्राम पंचायत बांस का।

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक तरफ जहां पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ रीवा जिले के एक गांव में जनता एकत्रित होकर जले हुए ट्रांसफार्मर के साथ लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे मामला लालगांव डीसी अंतर्गत विगत 2 माह से ग्राम पंचायत बांस में 100 केवी का ट्रांसफार्मर जला हुआ, ग्राम पंचायत बांस की जनता आस लगाए बैठी है कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। लेकिन बिजली विभाग केवल आश्वासन देकर 2 महीना से इंतजार करा रहे हैं।

ठगा हुआ महसूस कर रही ग्राम बांस की जनता।

आपको बता दे विगत 2 महीने पहले जब ट्रांसफार्मर फेल होने की जानकारी जूनियर इंजीनियर लाल गांव को दी गई थी तो इंजीनियर द्वारा जनता का काफी बिल होने का दुखड़ा सुनाया था जिस पर ग्रामीण लोगों द्वारा एक दूसरे घर जा जाकर बकाया बिजली एकत्रित करके विभाग को जमा कर दिया 2/4 लोग ही बच्चे होंगे कि जो बिल का बकाया ना दे पाए हो अपनी जिम्मेदारियां से दूर भागते हुए विभाग ग्राम की जनता को परेशान करके रखा है।

विधायक की पैरवी भी नहीं आई काम।

मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति के पास भी मामला गया था उनको भी विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली का बिल बकाया है कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, आखिर ग्राम की जनता किसान मजदूर किसके पास जाए जबकि बिजली बिल भी जमा हो चुका है जो भी दो-चार लोगों का बिल बकाया है वह विभाग वसूली करें, चुकी यह वही लोग बचे हैं जिनके घर किसी दूसरे ट्रांसफार्मर के नजदीक है। और वह वहां से बिजली प्राप्त कर रहे हैं अब सवाल यह उठता है क्या दो-चार लोगों की वजह से पूरी ग्राम को सजा भुगतनी पड़ेगी।

क्या कहा सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी ने,

सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम की आम जनमानस परेशान हैं वह चिंता का विषय है हमारे द्वारा इस विषय को जिला कलेक्टर चीफ इंजीनियर डिविजनल इंजीनियर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जाएगा साथ ही इस वीडियो के माध्यम से बिजली विभाग से माग करते हैं कि मामले में संज्ञान लेते हुए एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर बदलवाने का कष्ट करें। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
वही ग्राम पंचायत बांस के बुजुर्ग व्यक्ति राजमणि उपाध्याय द्वारा अपना दुख व्यक्त किया गया और वीडियो के माध्यम से बिजली विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button