रीवा

Rewa news:ग्रामीण जनों की शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर की जांच  उचित मूल्य दुकान अमवा 5 में मचा हड़कंप नापतोल कांटा में भारी गड़बड़ी।

Rewa news:ग्रामीण जनों की शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर की जांच  उचित मूल्य दुकान अमवा 5 में मचा हड़कंप नापतोल कांटा में भारी गड़बड़ी।

 

 

 

 

शासकीय उचित मूल्य दुकान का कहीं पर कोई बोर्ड और नाम नहीं लिखा है उपभोक्ता भरम संशय में पड़े रहते हैं

रीवा-दुआरी सहकारी समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा पांच की शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन कार्डधारी के शिकायत पर दुकान विक्रेता के ऊपर कई संगीन आरोप जिला पंचायत सदस्य लालमन त्रिपाठी के समीक्षा बैठक के दौरान लगाए गए थे इन आरोपों की सत्यता की जांच करने कल फूड इंस्पेक्टर गौरी शंकर मिश्रा सहायक प्रबंधक प्रमोद कुमार पांडे दुआरी द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान अंबा पांच में जाकर उपस्थित सैकड़ो ग्रामीण जनों राशनकार्डधारी खाद्यान हितग्राहियों के समक्ष विधिवत जांच हुई इस दौरान भारी अनियमितता पाई गई इसके अलावा भी दुकान विक्रेता के ऊपर कई संगीन आरोप ग्रामीण जनों द्वारा लगाए गए इस पर नोटिस होना चाहिए भाजपा के स्थानीय नेता अनिल सिंह गहरवार मंडल मंत्री ऊर्फ राजा साहेब गुढ़ रघुनाथ पटेल पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुढ़ द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा फ्री खाद्यान्न गरीब राशनकार्ड धारियों दिया जा रहा है लेकिन वह अनाज बिचौलियों द्वारा बेचा जा रहा है दुकान में नमक शक्कर के कभी दर्शन ही नहीं होते हैं तौल कांटा मे भारी गड़बड़ी पाई गई है फूड इंस्पेक्टर इसकी विधिवत जांच कर दोषी सेल्समैन के ऊपर प्रकरण दर्ज कराया जाए जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि हमे नाप तौल कांटा से लेकर जुलाई महीने का खाद्यान्न नहीं मिला है

इस विषय को लेकर खाद्यान्न निरीक्षक गौरी मिश्रा सहायक स्टाफ प्रमोद पांडे द्वारा सैकड़ो ग्रामीण जनों के उपस्थित समूह स्थल मौके पर बयान दर्ज किया गया जिसमें नापतोल कांटा में गड़बड़ी और बिंदु वार विधिवत जांच हुई लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर विभाग द्वारा दुकान विक्रेता राजेंद्र चक्रवर्ती के अनियमिताओं के कदाचरण से बचाया जाता है लेकिन फूड इंस्पेक्टर द्वारा चेताया गया कि अब ऐसा नहीं होगा दूध का दूध पानी का पानी होगा जांच में जो मिलेगा उस पर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।
जिससे सैकड़ो ग्रामीण जन आस्वस्थ हुए और कहा कि अगर उचित कार्रवाई सात दिवस के अंदर नहीं होती है तो हम पूरे ग्रामीण परिवार के साथ कलेक्टर महोदय से शिकायत करने रीवा जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button