रीवा

विराट वसुंधरा की खबर का असर: नप गए अनुविभागीय अधिकारी कृषि, देखिए पूरी खबर।

विराट वसुंधरा की खबर का असर: नप गए अनुविभागीय अधिकारी कृषि, देखिए पूरी खबर।

 

रीवा जिले के विकासखण्ड गंगेव अंतर्गत एसडीएम मनगवां तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने ग्राम गढ स्थित बाजार में बीते दिनांक 23.11.2024 को खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण एवं जांच किया था जांच के दरम्यान इन्द्रलाल गुप्ता द्वारा बगल की दुकान में चल रही जांच को देखकर अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए प्रथम दृष्टया स्थिति संदेहास्पद होने से उनकी दुकान को सील किया गया साथ ही श्री गुप्ता द्वारा अपने गोदाम को भी अंदर से लॉक कर दिया गया था दुकान सील की जाकर अधिकारियों द्वारा पंचनामा एवं कथन इत्यादि की कार्यवाही की गई थी चूंकि श्री गुप्ता की बगल की दुकान में जब जांच की जा रही थी तभी उनके द्वारा अचानक दुकान एवं गोदाम को बंद करके वहां से चले जाने में संदेह की स्थिति उत्पन्न हुई तथा पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से खाद का संधारण एवं विक्रय भी किया जाता है। इस कारण उनके दुकान को सील किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दुकान को सील करने के उपरांत दूसरे दिन 24.11.2024 (रविवार) को रवि सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) अनुभाग-त्यौथर (प्रभारी) जिला रीवा द्वारा बिना एसडीएम को सूचित किए मनमानी तौर पर उक्त दुकान की सील को तोडवाकर दुकान खोल दिया गया है था श्री सिंह द्वारा किया गया उक्त कृत्य उनकी स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता को दर्शित करता है साथ ही आमजन में शासन प्रशासन की छवि को भी धूमिल करता है।

अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) अनुभाग-त्यौथर (प्रभारी) जिला रीवा रवि सिंह बघेल, द्वारा की गई स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के फलस्वरूप उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनगवां द्वारा पत्र जारी किया गया है।

इस सटीक खबर पर हुई कार्रवाई 👇

Rewa MP: तो क्या -? किसी नेता के दबाव में खोली गई सील दुकान या अधिकारियों ने किया विश्वासघात।

Rewa MP: तो क्या -? किसी नेता के दबाव में खोली गई सील दुकान या अधिकारियों ने किया विश्वासघात।

👇👇 https://youtu.be/dZu7WydukmQ?si=OQfDeEz3io125p3H

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button