MP news, संग्राम तीर्थ स्थल पर बलिदानी परिवार एवं कल्चुरि रणबाकरो की याद में संपन्न हुआ पित्र पूजन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम।
संग्राम तीर्थ स्थल पर बलिदानी परिवार एवं कल्चुरि रणबाकरो की याद में संपन्न हुआ पित्र पूजन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम।
पितृपक्ष के अवसर पर बुंदेला युद्ध एवं नैकहाई युद्ध में बलिदान देने वाले कल्चुरि रण बाकुरो को किया गया याद।
रीवा शहर के चोरहटा थाना के पास स्थित बी टी एल फैक्ट्री के बगल में स्थित संग्राम तीर्थ स्थल नैकहाई में पितृपक्ष के अवसर पर लाल बहादुर सिंह कल्चुरि रायपुर कर्चुलियान के नेतृत्व में समस्त बलिदानी परिवार एवं अन्य जनों के साथ संग्राम तीर्थ स्थल नैकहाई रीवा जहां कल्चुरि रण बाकरो के स्मारक स्थापित है उक्त स्थल में सन 1703 बुंदेला युद्ध और सन 1796 नैकहाई युद्ध मे रीवा रियासत के आन बान और शान के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले उन कल्चुरि वीर योद्धाओं का पितृ पूजन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम में पुरोहित के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ बलिदानी कल्चुरि वीर पूर्वजों का पितृ पूजन और तर्पण वैदिक रीति रिवाज के साथ करवाया गया।
लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त स्थल सैकड़ो वर्ष से उपेक्षा का शिकार रहा है अब इस स्थान का जल्द ही कायाकल्प होगा जिसके बाउंड्री बाल का काम चालू हो गया है राजेंद्र शुक्ल मंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संग्राम तीर्थ स्थल की नींव रखी जा चुकी है। पित्त पूजन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से रवि रंजन सिंह रायपुर कर्चुलियान, ज्ञान सिंह डिहिया, महेंद्र सिंह रायपुर, गणेश सिंह रायपुर, सुरजीत सिंह पप्पू सिंह बुढ़वा, रायपुर, रविचंद्र सिंह डिहिया, राजा सिंह डिहिया पत्रकार, बृजेश मिश्रा नौढिया, पूर्व सरपंच नौढिया, मुकेश सिंह नौढिया अनुज प्रताप सिंह पत्रकार कमलेश कुशवाहा एडिएटर ,राज किशोर कुशवाहा पत्रकार, विवेक विश्वकर्मा, वाहिद खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे