Rewa news:सांसद ने कंदैला-टमस समूह जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण!

Rewa news:सांसद ने कंदैला-टमस समूह जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण!
रीवा . सांसद जनार्दन मिश्र और विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने कंदैला और टमस और ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। कंदैला में इंटेक वेल और जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण कर जल प्रदाय योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सांसद ने बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम डबरई झिन्ना में निर्माणाधीन इंटेक वेल, जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। सांसद ने ग्राम रजहा कोठरा तथा लेडुआ में निर्मित उच्च स्तरीय टंकी तथा ग्राम पन्नी में पाइप लाइन बिछाने के कार्य को भी देखा। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए लगातार कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल प्रदाय योजना के सभी निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर जल निगम रीवा के महाप्रबंधक चित्रांशु, प्रबंधक नीतेश सिंह, प्रबंधक जनसहभागिता डॉ. नंदकिशोर पचौरी तथा सहायक प्रबंधक रूपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।