रीवा: स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर नही चल रहे नर्सिंग होम, पैथालॉजी ,क्लिनिक; एडवोकेट मानवेंद्र द्विवेदी ने जांच के लिए दिया ज्ञापन, कार्यवाही का मिला आश्वासन

रीवा: स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर नही चल रहे नर्सिंग होम, पैथालॉजी ,क्लिनिक; एडवोकेट मानवेंद्र द्विवेदी ने जांच के लिए दिया ज्ञापन, कार्यवाही का मिला आश्वासन
रीवा: गौरतलब है कि गत दिवस adv मानवेंद्र द्विवेदी (अध्यक्ष) क्षेत्रीय विकास संगठन रीवा म.प्र. ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक रीवा डा संजीव शुक्ल व सीएमएचओ डा के एल नामदेव को एक ज्ञापन सौंप कर मांग किया है कि रीवा जिले मे स्थिति पैथालॉजी, लैब, नर्सिंग होम व क्लीनिक तथा कलेक्शन सेंटरों की जांच कर यह देखा जाऐ की क्या वे स्वास्थ्य विभाग की मंशा अनुरूप मानकों का पालन कर रहें हैं।
आम तौर पर देखा गया है कि रीवा जिले में बडी तादाद में फर्जी जांच सेंटर व कलेक्शन सेंटर खुले हैं जो न तो प्रशिक्षित हैं और न ही उनके पास कोई पैथालॉजी चिकित्सक उपलब्ध है। इनके द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार कर मरीजों को खुलेआम लूटा जा रहा है। इसके अलावा शहर के लगभग अधिकांश नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ कम वेतन के लालच में रखा गया है। जो कि लापरवाही पूर्वक मरीजों का उपचार कर रहें हैं। शासन को चाहिए कि ऐसी व्यवस्था पर कठोर कार्यवाही करें जिससे जनता को सही उपचार प्राप्त हो सके।
ज्ञापन लेते हुऐ डा शुक्ल ने 15 दिवस के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।