Rewa news:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों की मनमानी,मनिकवार में बिना दवा के हर दिन लौट रहे सैकड़ों की संख्या में मरीज!

Rewa news:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों की मनमानी,मनिकवार में बिना दवा के हर दिन लौट रहे सैकड़ों की संख्या में मरीज!
मनिकवार. ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ डॉक्टरों की लगातार मनमानी से मरीज बिना दवा के ही घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं। यह मामला जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के मनिकवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश द्विवेदी के अलावा एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। मरीज बिना दवा के ही लौट रहे थे। द्विवेदी ने बताया कि सभी डॉक्टर रायपुर कर्चुलियान हस्ताक्षर करने गए हैं।
वहीं इस दौरान मरीजों द्वारा बताया जा रहा है कि खून जांच की रिपोर्ट महीना भर बीत जाने के बावजूद भी नहीं मिली है। कहां जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों गांव से प्रसव कराने के लिए महिलाएं आती हैं। लेकिन चिकित्सकों के नहीं रहने से उनको परेशान होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से मनिकवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को थोड़ी राहत मिल सकेगी।