रीवा

बदवार से तमरादेश तक के रहवासी हो रहे धूल जनित बीमारियों के शिकार,, जिम्मेदार मौन❓

 

आम जन-मानस के लिए किसी आफत से कम नहीं है श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन सड़क मार्ग

बदवार से तमरादेश तक के रहवासी हो रहे धूल जनित बीमारियों के शिकार,, जिम्मेदार मौन❓❓

खबर रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचल से है जहाँ पर विगत कई माह से बदवार सीतापुर पहुंचमार्ग का नव निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके निर्माण की प्रगति पूर्ण होती प्रतीत नहीं हो रही है, वर्तमान समय में क्षेत्रीय रहवासियों के लिए उक्त मार्ग से आवागमन करना टेढ़ी खीर के बराबर है जिसका सिर्फ एक ही कारण है कि कछुआ की चाल से चल रहा निर्माण कार्य व अनिगनत डायवर्सन के साथ-साथ अथाह धूल।

आपको बता दें कि,बदवार से तमरादेश तक चल रहे सड़क का निर्माण कार्य यदि यह कहा जाए कि कछुए की चाल से हो रहा है तो कछुए की बड़ी बदनामी होगी क्योंकि कछुआ कुछ समय में कुछ दूर तो चल ही जाता है लेकिन यह निर्माण कार्य तो वर्षों से जस का तस बना हुआ है। आखिर क्षेत्रीय लोगों के जीवन के साथ ऐसा घिनौना खेल खेलने की अनुमति श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड को कहाँ से मिली हुई है ❓जो कि सड़क निर्माण कार्य मे ऐसी मनमर्जी की जा रही है। वर्तमान स्थिति तो इतनी गंभीर है कि बदवार से तमरादेश सड़क मार्ग मे अनगिनत डायवर्सन बना दिए गए हैं जिनमें इन दिनों घुटने तक कि ऊंचाई पर धूल जमा है जिस पर वाहन चलते हुए नहीं तैरते प्रतीत होते हैं, नतीजन किसी भी दिन भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है।         आपको बता दें कि,निर्माणाधीन सड़क मार्ग मे उड़ते धूल के घने गुब्बारे दिन के उजाले में ही रात के दर्शन करा देते हैं जिस कारण सर्वाधिक परेशान होते हैं दो पहिया वाहन चालक।यदि समय रहते सडक निर्माण कार्य मे लगी श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के शीर्ष प्रबंधन और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्रीय रहवासियो के जीवन में उत्पन्न हुए संकट को प्रभावी ढंग से हल नहीं किया जाता तो निश्चित ही सड़क निर्माणावधि में प्रभावित रहवासी अन्यत्र पलायन को मज़बूर होंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button