रीवा
Mauganj news:मलकपुर मे बिना शादी के दोस्त के घर रह रही किशोरी की संदिग्ध मौत!

Mauganj news:मलकपुर मे बिना शादी के दोस्त के घर रह रही किशोरी की संदिग्ध मौत!
मऊगंज . मऊगंज थाने के मलकपुर गांव में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
22 वर्षीय विजय रावत ने करीब एक साल पहले सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र की नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया थ, और तब से वह उसके घर में रह रही थी। 17 मार्च को सुबह करीब 8 बजे किशोरी आग में झुलस गई। विजय के अनुसार, वह पानी लेने बाहर गया था और जब वापस आया तो किशोरी घर में जल रही थी। उसने आग बुझाकर किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। विजय ने बताया कि वह किशोरी से शादी करना चाहता था। परिजनों ने जमोड़ी थाने में किशोरी के अपहरण की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।