रीवा: घने कोहरे के चलते बीती देर रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत NH-30 अगडाल की घटना।
रीवा: घने कोहरे के चलते बीती देर रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत NH-30 अगडाल की घटना।
विराट वसुंधरा / संजय पांडेय, गढ़
रीवा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अगडाल में बीती देर रात हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है सड़क दुर्घटना की बारे में बताया गया कि मोटरसाइकिल क्रमांक UP 62 BU 4867 में सवार दो लोग मैहर से दर्शन कर लौट रहे थे और देर रात सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए जिसमें दोनों बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है मृतकों की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है मौके पर पहुंची गड़ पुलिस ने दोनों मृतकों का शव परीक्षण के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है और घटना की जांच विवेचना कर रही है तो वहीं सड़क दुघर्टना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कि अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार हो गया तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हाईवे सड़क के किनारे संचालित ढावों में पार्किंग की अवस्था नहीं है और ऐसे ही ट्रक खड़े रहते हैं जिसके चलते घना कोहरा होने के कारण वाहन दिखाई नहीं देते और दुर्घटना हो जाती है बीती देर रात लगभग 3:00 बजे आजाद ढावा अगडाल में बिना पार्किंग खड़े ट्रक से बाइक सवार व्यक्ति टकराकर काल के गाल में समा गये है अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
मोटर साइकिल नंबर से की जा रही मृतकों की पहचान।
बीती देर रात अगडाल में हुई सड़क दुघर्टना में दोनों मृतकों की पहचान के लिए गढ़ पुलिस प्रयास कर रही है मोटरसाइकिल क्रमांक UP 62 BU 4867 रजिस्ट्रेशन के अनुसार अशोक कुमार चौहान पिता अमरनाथ चौहान ग्राम कुडरिया थाना पवारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है गढ़ थाना पुलिस ने संबंधित थाना में सूचना देकर मृतकों की पहचान करने में जुटी है यूपी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति मैहर दर्शन करके लौट रहे थे लेकिन अभी दोनों मृतकों की पहचान स्पष्ट रूप से नहीं हो पाई है तो वहीं हाइवे सड़क पर हो रही लगातार सड़क दुघर्टनाओं को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सड़क दुघर्टना रोकने के प्रयास हो रहे विफल।
बीते कई वर्षों से नेशनल हाईवे सड़क में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन स्तर से कई प्रयास किए गए पूर्व में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक यातायात और परिवहन विभाग की टीम सभी डेंजर पॉइंट को चिन्हित कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का फरमान तो जारी किया लेकिन सड़क दुर्घटनाएं अभी भी घटित हो रही है मनगवां से सोहगी तक ऐसे कई कारण है कि छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं जानकारों का कहना है कि सड़क निर्माण मानक तरीके से नहीं हुआ है और हाईवे सड़क के डिवाइडर में कई जगह कट लगे हुए हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं इसके साथ ही सड़क किनारे संचालित ढाबे बिना पार्किंग सुविधा दिए संचालित है इसके कारण भी सड़क दुघर्टना हो रही है।
डिवाइडर से टकराकर बस पलटी।
बीते दिन नेशनल हाईवे सड़क पर घने कोहरे के चलते आभा ट्रैवल्स की बस डिवाइडर से टकराकर पलटी थी गनीमत थी कि बस में यात्री सवार नहीं थे और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटित हुई तो वहीं घने कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं रोकने की तरफ जहां परिवहन विभाग सक्रिय है और बसों की लगातार जांच पड़ताल कर रहा है तो वहीं कई अन्य कारणों से भी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है हाईवे सड़क पर भारी वाहनों की गलत तरीके से पार्किंग इसकी वजह बनते जा रहे हैं।