Rewa breking चोरों ने बैंक और ज्वैलरी शॉप तथा किसानों को बनाया निशाना क्षेत्र में मचा हड़कंप गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम टिकुरी 32 की घटना।

Rewa breking चोरों ने बैंक और ज्वैलरी शॉप तथा किसानों को बनाया निशाना क्षेत्र में मचा हड़कंप गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम टिकुरी 32 की घटना।
विराट वसुंधरा, संजय पांडेय,गढ़
रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम टिकुरी 32 में बीती 12-13 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जहां बैंक और ज्वेलरी साफ तथा दो किसानों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं चोरों के आतंक से गढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है बताया गया है कि गढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जहां चोरों द्वारा रोजाना कहीं ना कहीं किसी न किसी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है बीती दरमियानी रात हुई इस चोरी की घटना की सूचना पर गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच विवेचना शुरू कर दी है।
केनरा बैंक को चोरों ने बनाया निशाना।
गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी 32 में संचालित केनरा बैंक में बीती दरयानी रात चोरों ने चैनल गेट को तोड़ा और फिर दरवाजा भी तोड़ा और बैंक के अंदर घुसकर लाकर तोड़ने का प्रयास किया जब सफल नहीं हुए तो बगल से दीवार तोड़ने का प्रयास किया वहां भी सफल नहीं हुए इसके साथ ही बैंक के काउंटर में भी तोड़फोड़ की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली केनरा बैंक के कैशियर बुद्धसेन कोल द्वारा बताया गया कि चोरों ने चोरी करने का काफी प्रयास किया तोड़फोड़ की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं मिली और बैंक से चोर खाली हाथ लौट गए।
ज्वैलरी शॉप और किसानों के यहां हुई चोरी।
गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम टिकुरी 32 स्थित केनरा बैंक में चोरी करने में चोर असफल हुए लेकिन टिकरी 32 में ही सिद्धार्थ कंपलेक्स में संचालित ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में सफलता हासिल की है ज्वेलरी शॉप के मालिक राजकुमार सोनी निवासी ग्राम मनकहरी द्वारा बताया गया कि उनकी दुकान में चोरों ने चोरी कर सोने चांदी के आभूषण एक लाख की कीमत की चुरा लिए हैं वहीं तीसरी घटना किसान रमेश पटेल के यहां हुई जहां उनका सबमर्सिबल पंप चोरों ने चुरा लिया इसके साथ ही चौथी घटना एक अन्य किसान अमर प्रताप सिंह के यहां भी चोरों ने तीन हॉर्स पावर का सबमर्सिबल पंप चुरा कर चंपत हो गये है।
घटना की जांच में जुटी गढ़ पुलिस।
गढ़ थाना क्षेत्र में बीती दरमियानी रात एक साथ हुई चार चोरी की घटनाओं को लेकर गढ़ पुलिस के भी होश उड़ गए हैं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गढ़ थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और चोरी की घटनाओं की जांच पड़ताल में जुट गए हैं पीड़ित लोगों द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर मौका मुआयना पुलिस द्वारा किया जा रहा है बीती रात हुई इन चोरियों में क्या-क्या चोरी हुआ है और कुल कितने राशि की सामग्री चोरी हुई है अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल चल रही है जांच के बाद ही पुलिस पूरी जानकारी दे पाएगी।