
Rewa news, देश और प्रदेश में रीवा ने कई मामलों में लगाई ऊंची छलांग, लेकिन इस मामले में हुआ फिसड्डी!
रीवा शहर दिनों दिन विकास कर रहा है और अगर बीते 20 वर्षों की तुलना अब से करें तो विकास के मामले में रीवा शहर ने काफी विकास विकास किया है इस विकास की चकाचौंध में कई ऐसे पहलू होते हैं कि जिनको पूरा करके ही संपूर्ण रूप से विकास का दर्जा दिया जाता है बीते गुरुवार को देखने को मिला जहां केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें रीवा जिला स्वच्छता में पूरे देश में 42वें नंबर पर पहुंच गया है तो वहीं प्रदेश में भी रीवा को स्वच्छता के मामले में 10वां स्थान मिला है। आपको बता दें कि बीते साल जहां 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण के मुकाबले रीवा की स्थिति इस बार काफ़ी बेहतर हुई है पिछले सर्वेक्षण में रीवा पूरे देश में स्वच्छता के मामले में 75वें पायदान पर था जो अब ऊंची छलांग लगाकर 42वें नंबर पर आ गया है ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा के विधायक हैं और उनके विधायक बनने के बाद से रीवा जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं सड़क बिजली पानी नहरों शिक्षा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में रीवा जिले ने काफी तरक्की की है स्वच्छता मामले में रीवा प्रगति कर रहा है और आने वाले समय में और बेहतर परिणाम आएंगे।
रीवा जिले की बढ़ी रैंकिंग।
रीवा को डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए 100 में से 99 नंबर मिले हैं। रिहायशी इलाकों की स्वच्छता के मामले में रीवा को 100 में से 87 नंबर और मार्केट एरिया में भी इतने ही नंबर मिले हैं। वहीं रीवा को अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 100 में से 90 नंबर मिलें जबकि जल निकायों की सफाई के मामले में 100 में से महज़ 75 नंबर मिलें। पब्लिक टॉयलेट की सफाई के लिए 100 में से 100 नंबर मिलें। साथ ही अपशिष्ट के स्त्रोत पृथक्करण के लिए 100 में से 98 नंबर मिलें। वहीं डंप साइट्स के उपचार के मामले में रीवा बिल्कुल ही फिसड्डी साबित हुआ है जहां इसमें रीवा को 100 में से 0 नंबर मिले हैं जो की चिंता का विषय है तो वहीं मध्यप्रदेश का इंदौर प्रदेश समेत पूरे देश में एक बार फिर स्वच्छता के मामले में नंबर एक स्थान प्राप्त किया है।
इनका कहना है।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का रीवा में स्वच्छता को लेकर रैंक सुधारे जाने की बात कही गई है उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में रीवा देश में अच्छी रैंक हासिल करते हुए टॉप टेन में शामिल होगा।