शहडोल, MP पुलिस की बर्दी पहनकर नकली पुलिस वाले ने CM Dr mohan yadav के कार्यक्रम में दिखाया रौब।
Shahdol MP पुलिस की बर्दी पहनकर नकली पुलिस वाले ने CM Dr mohan yadav के कार्यक्रम में दिखाया रौब।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सजग पत्रकारों की वजह से टली बला।
शहडोल जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी चूक सामने आई है जहां कार्यक्रम में पुलिस की वर्दी पहनकर नकली पुलिस वाले ने उत्पात मचाने की कोशिश की तो कार्यक्रम में मौजूद मीडिया के लोगों ने उसके इरादे भांप कर पुलिस को इशारा किया कार्यक्रम में मौजूद पुलिस उसे पकड़ती वह भाग निकला संदिग्ध व्यक्ति नकली पुलिसकर्मी द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं के साथ अभद्रता करने की बात भी सामने आई है बताया गया है कि फर्जी पुलिसकर्मी असली पुलिस के बीच पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था भी संभाल रहा था संदिग्ध पुलिसकर्मी को नशे की हालत में देख मीडियाकर्मियों ने उससे कुछ पूछा तो जवाब नहीं दे पाया और भागने लगा था।
CM के कार्यक्रम में असली पुलिस के बीच नकली पुलिस।
शहडोल जिले के पॉलिटेक्निक मैदान मे आयोजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के शहडोल पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चूक होना माना जा रहा है जहां CM के कार्यक्रम में एक अज्ञात व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालत में पुलिस की वर्दी पहने सुरक्षा जवानों के बीच घुस गया और प्रवेश द्वार में उनके बीच ही खड़ा होकर पुलिसिया रौब झाड़ रहा था बताया गया है कि मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर युवक पुलिस के सामने ही खड़ा होकर रौब दिखा रहा था। जिस गेट से सीएम यादव को प्रवेश करना था उसी गेट से सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली लड़कियां जब प्रवेश कर रही थीं उस दौरान उनके साथ अनाप-शनाप बात करने लगा था जब पत्रकारों ने उसके व्यवहार को देखा तो पुलिस को बताया तब तक वह मौके की नजाकत को देखते हुए कार्यक्रम स्थल से निकल गया।
पुलिस ने कहा कोटवार है।
मध्यप्रदेश पुलिस की बर्दी में तैनात नकली पुलिस वाले को पुलिसकर्मी ने कोटवार बताकर बताकर मामला तो शांत कर लिया लेकिन युवक नशे की हालत में था। वह पुलिस की वर्दी में था। उसकी वर्दी में मध्य प्रदेश पुलिस का फित्ता लगा था। उसके बाद भी पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा। कुछ पुलिसकर्मी उसे कोटवार बताकर किनारे खड़े हो गए थे जब गेट के प्रभारी टीआइ रघुवंशी से इस मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि वह कौन था उसकी हमे जानकारी नहीं है मेरी टीम में 9 लोग हैं उनमें वो शामिल नहीं है। वह कौन था उसका पता लगवाते हैं।