Rewa news, अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूला युवक ग्राम लौरी गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।
Rewa news, अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूला युवक ग्राम लौरी गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लौरी नंबर -1 निवासी 25 वर्षीय अंकित द्विवेदी पुत्र नंदन द्विवेदी ने अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना के बारे में बताया गया है कि बीती रात ग्राम लौरी स्थित अपने आवास में भोजन पानी करके दूसरी मंजिल में अपने कमरे में रोज की तरह युवक सोने गया था आज जब सुबह काफी देर तक नहीं उठा और ठंड और कोहरा भी छंट गया तब लगभग सुबह 9:00 बजे अंकित की मां उसे उठाने गई लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तब अंकित की मां ने और लोगों को आवाज दिया घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और जब खिड़की से देखा तो युवक का पंखे से शव लटक रहा था।
मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस।
घर के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना गढ़ पुलिस को दी जहां मौके पर प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र द्विवेदी आरक्षक रोहित मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे दरवाजा तोड़कर लोग कमरे में दाखिल हुए और अंकित द्विवेदी का पंखे से लटक रहा शव नीचे उतारा अंकित द्विवेदी ने गमछे से फांसी का फंदा बनाया था और पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
पूर्व में युवक से हुई थी मारपीट।
युवक की आत्महत्या के बाद रोते बिलखते परिजनों द्वारा यह कहते सुना गया है कि बीते 6 जनवरी 2024 को गढ़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की थी हालांकि इस संबंध में गढ़ पुलिस में कोई शिकायत नहीं है केवल इस बात की जन चर्चा तक ही यह घटना सीमित है युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की यह अभी अज्ञात है गढ़ पुलिस ने मृतक युवक का शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया था और घटना की जांच विवेचना गढ़ पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।