Rewa new, ग्राम पंचायत मढ़ी में शिविर लगाकर संपन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम।
Rewa new, ग्राम पंचायत मढ़ी में शिविर लगाकर संपन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम।
मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढ़ी पंचायत भवन में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में शिविर लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल तिवारी उपाध्यक्ष नीलेश मिश्रा लाल जी पांडे जिला कार्य समिति सदस्य समाजसेवी केसरी प्रसाद द्विवेदी तहसीलदार नायक मोगरे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी पंचायत विभाग के कर्मचारी अधिकारी कृषि विभाग और अन्य विभागों सहित स्व सहायता समूह के लोग उपस्थित रहे शिविर में आए लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गोविंद शर्मा स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी कार्यक्रम आरंभ के पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच समाजसेवी केसरी द्विवेदी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों समस्त विभागों के प्रमुखों को शाल श्रीफल से स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति का लोगों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया शिविर में उपस्थित जनसमूह को विधायक श्री प्रजापति द्वारा विभाग बार राज्य और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताया गया इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने महिला बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग की पटवारी के संबंध में विधायक से शिकायत की जहां जनता की शिकायत को विधायक ने गंभीरता से लिया है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मधु गुप्ता द्वारा पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी और इसको खाने से कुपोषण दूर करने के संबंध में प्रकाश डाला।
विधायक मनगवां द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन किसान सम्मन निधि लाडली बहन योजना आयुष्मान भारत योजना सहित सभी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए विधायक के निर्देश पर शिविर में मौजूद तहसीलदार द्वारा जानकारी दी गई की गांव में ही पटवारी शिविर लगाकर लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाज सेवी केसरी प्रसाद द्विवेदी द्वारा किया गया ज्ञात होगी मनगवां क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति लगातार जनता के बीच पहुंचकर क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाए जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभी ग्राम पंचायत में शिविर लगाई जा रही है जहां सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।