Rewa news, संभागीय बैठक में अधिकारियों को प्रभारी कमिश्नर ने तत्परता से कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
Rewa news, संभागीय बैठक में अधिकारियों को प्रभारी कमिश्नर ने तत्परता से कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय बैठक में दिए गए निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में सांसदगणों तथा विधायकगणों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर भी कार्यवाही कर दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संभागीय बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। सभी कलेक्टर संभागीय बैठक में अपने जिले से जुड़े हुए बिंदुओं पर की गई कार्यवाही की नियमित समीक्षा करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बैठक में प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सीधी के सोन घड़ियाल अभ्यारण्य को डिनोटिफाई करने का सुझाव दिया गया था। वन मण्डलाधिकारी सीधी इस संबंध में शासन को पूरी जानकारी सहित प्रस्ताव प्रेषित करें। बगदरा में विद्युत सब स्टेशन निर्माण तथा वन क्षेत्र से 16 किलोमीटर बिजली की लाइन बनाने के लिए प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। इसमें समय सीमा में निर्माण कार्यों की अनुमति प्रदान कराएं। बैठक में सतना-चित्रकूट मार्ग में बगदरा घाटी में प्रस्तावित गौ अभ्यारण्य के संबंध में वन मण्डलाधिकारी सतना ने बताया कि अभ्यारण्य का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसमें निर्माण एजेंसी वन विभाग रहेगा। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि बैठक में उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण का मुद्दा उठाया गया था। आपूर्ति अधिकारी खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित कराएं। सभी कलेक्टर खाद्यान्न वितरण की नियमित समीक्षा करें।
बैठक में प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मैहर कलेक्ट्रेट भवन तथा मऊगंज कलेक्ट्रेट भवन के लिए संबंधित कलेक्टरों से संपर्क कर स्थान तय करें एवं पुनर्घनत्वीकरण योजना से इनके निर्माण के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग गोविंदगढ़ से हनुमना मार्ग के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बैठक में सतना बाणसागर समूह नलजल योजना में लक्ष्य के विरूद्ध बहुत कम नल कनेक्शन की बात जनप्रतिनिधियों द्वारा कही गई थी।
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कनेक्शन कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संभाग की सभी प्रस्तावित समूह नलजल योजनाओं में आवश्यक स्थलों में वन विभाग की अनुमति के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। कलेक्टर सतना टमस परियोजना की डिनोटिफाई होने वाली जमीन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक में अपने विभाग से जुड़े बिन्दुओं को नोट कर उनके संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में वन मण्डलाधिकारी रीवा अनुपम शर्मा, वन मण्डलाधिकारी सीधी, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।