Rewa news, स्कूली छात्रों ने श्रीराम मंदिर निर्माण, चन्द्रयान तथा श्रीराम को केवट की नौका से पार कराने की झांकी का किया अद्भुत चित्रण।
Rewa news, स्कूली छात्रों ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण, चन्द्रयान तथा श्रीराम को केवट की नौका से पार कराने की झांकी का किया अद्भुत चित्रण।
गणतंत्र दिवस समारोह में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मनोहारी गीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव, प्रदेश और जिले के विकास, बसंत के सुहाने मौसम, देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया गया।
समारोह में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बने हम नेक बने हम गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य के साथ देश की उपलब्धियों तथा रामदरबार को प्रदर्शित किया गया। समारोह में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनोहारी झांकी के साथ वंदे मातरम तथा मेरा मान मेरा तिरंगा है गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
झांकी में केवट की नाव से पार उतरते राम तथा रामकथा के विभिन्न आयामों को दर्शाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में सेक्रेट हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम एवं देश हमारा प्यारा है गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य के साथ प्रदर्शित की गई झांकी में सूर्योदय योजना, भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण, चन्द्रयान तथा शासन की विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया।