रीवा

Rewa news, कथित पत्रकार की झूठी खबर से पुलिस के उड़े होश, पुलिस को करना पड़ा खबर का खंडन।

Rewa news, कथित पत्रकार की झूठी खबर से पुलिस के उड़े होश, पुलिस को करना पड़ा खबर का खंडन।

 

रीवा जिले की पत्रकारिता को कलंकित करने वाले कथित पत्रकार यूट्यूबर जो विराट 24 नामक यूट्यूब चैनल द्वारा भ्रमक और झूठी खबर चलाकर बीते कई वर्षों से पत्रकारिता के नाम पर एक नेता खास के लिए दलाली कर रहा है उसने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर झूठी और भ्रमक खबर चलाकर पत्रकारिता को कलंकित करने का कारनामा किया है बीते दिन विराट 24 नामक यूट्यूब चैनल पर यह खबर चलाई गई थी कि सेमरिया क्षेत्र के एक भाजपा नेता के साथ पूर्व में हुई मारपीट मामले में पूर्व विधायक सेमरिया के घर सिरमौर एसडीओपी और पुलिस पूछताछ करने पहुंची थी जब इस खबर को पुलिस ने देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए सोशल मीडिया पर चल रही खबर पर मीडिया कर्मियों द्वारा जब पुलिस से जानकारी चाही गई तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने फर्जी खबर बताया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर इस खबर को लेकर शिकायत सामने आती हैं तो पुलिस विधि संवत कार्यवाही करेगी तो वहीं सिरमौर sdop द्वारा सोशल मीडिया में चली खबर को झूठा होने की पुष्टि करते खंडन पत्र भी जारी किया है।

समान थाना में दर्ज हुई शिकायत

फर्जी खबर को लेकर पूर्व विधायक सेमरिया के पी त्रिपाठी के भाई नीरू त्रिपाठी ने कथित पत्रकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है और झूठी खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए उन्होंने कहा कि कथित पत्रकार रामानंद पाण्डेय द्वारा लगातार कई वर्षों से उनके खिलाफ झूठी खबर चलकर बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहा है इससे पहले जहरमोहरा बांध, सुंदरियां आदिवासी मामला, और सिरमौर सीईओ कांड में षड्यंत्र पूर्वक झूठी खबरें चलाई गई थी और कथित पत्रकार के खिलाफ रीवा न्यायालय में मामला भी दर्ज हुआ था और वह जमानत पर है बता दें कि कथित पत्रकार अपनी खबरों से झूठ परोस कर दहशतगर्दी फैलाता हैं। उसके चैनल में चलने वाली खबरें अक्सर विवादों को जन्म देती हैं और समाज में नफरत और द्वेष की भावना बनती है, बहरहाल इस झूठी खबर के बाद अब कथित पत्रकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं यह कह दिया है की फर्जी खबर चली है।
शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

खोदा पहाड़ निकली चुहिया भी नहीं।

शेर आया शेर आया, पर जब अंदर जाकर देखा तो एक चुहिया तक नहीं आई थी। जी हां इसी कहावत की तर्ज पर आधारित है आज की यह खास खबर दरअसल पत्रकार और मीडिया का यह फर्ज होता है कि वह जनता की आवाज बने, खुद जज बनने का काम ना करें। पत्रकार और उसकी पत्रकारिता से यह उम्मीद की जाती है कि वह जनता के समक्ष बगैर किसी पक्षपात के खबरें जस के तस प्रस्तुत करेंगे, बाकी निष्कर्ष खबर के आधार पर जनता खुद पर खुद बना लेगी। परंतु आजकल कुछ यू ट्यूब मीडिया चैनल तथ्यहीन, भ्रामक खबरे चलाकर जनता का ब्रेनवाश करने का काम कर रहे हैं।

झूठी खबरें चलाकर करता है बदनाम।

दरअसल कथित यू ट्यूब चैनल विराट 24 न्यूज पर आरोप लग रहे हैं कि वो सेमरिया पुर्व विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ पिछले कई वर्षों से सिलसिलेवार ढंग से भ्रामक खबरें एक के बाद एक चला रहे है और उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी की छवि खराब करने का है।

कथित पत्रकार अपने चैनल से शातिर बदमाशों के पक्ष में खबर चलकर उन्हें संरक्षण भी देता है और किसी को बदनाम करने के लिए उन्ही बदनाम चेहरों से वर्जन लेकर झूठ भी परोसता है कथित पत्रकार के खिलाफ जब भी जिस पत्रकार ने खबर चलाई और उसके कारनामों को उजागर किया है उसके खिलाफ भी बदले की नीयति से झूठी और मनगढ़ंत कहानी खबरें चलाकर बदनाम करने से नहीं चूकता।

खुद को निष्पक्ष और इमानदार पत्रकार होने का राग अलापने वाले कथित पत्रकार की बीते दिनों इस पत्रकार की कई ऐसी ऑडियो भी वायरल हुई थी जिसमें खबर को किस तरह से षडयंत्र पूर्वक बनाता है और लोगों को कैसे बदनाम करता सब उजागर हो चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button