REWA News परीक्षा देने की तैयारी कर रही छात्रा गिरी छत से अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत।
REWA News परीक्षा देने की तैयारी कर रही छात्रा गिरी छत से अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत।
परीक्षा देने घर से निकलने से पहले तुलसी को जल चढ़ाने घर की छत गई छात्रा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में उपचार के लिए परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के जवाहर नगर की बताई गई है जहां रहने वाली 12वीं की छात्रा 17 वर्षीय उमंग बजाज बीते सोमवार को पेपर देने जाने के लिए सुबह से नहाकर अपनी तैयारियों में लगी हुई थी, इस दौरान उसने अपनी मां को चाय बनाने के लिए कहा और छत में लगी तुलसी के पौधे पर पानी देने चली गई।
मां अपनी बेटी के लिए चाय बनाने लगी, इसी दौरान उमंग छत से नीचे गिर गई तेज आवाज सुनकर घरवालों के साथ आसपास के लोग भी दौड़े देखा कि उमंग छत से गिर गई आनन-फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना की अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में 163/24 के तहत प्रकरण पंजीबद करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच विवेचना में जुट गई है।