Rewa news, पुलिस और जनता के बीच आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिला सभी थाना क्षेत्र में आज सुबह 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनता से विभिन्न प्रकार की घटित हो रही घटनाओं को रोकने के संदर्भ में चर्चा की गई प्रमुख रूप से सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं थानों को सशक्त बनाने हेतु नगर ग्राम रक्षा समिति का गठन नाबालिक बालिकाओं के अपहरण और अपराध की रोकथाम के लिए विचार विमर्श किया गया इसके साथ ही ऐसे चिन्हित स्थान जिला से लेकर गांव तक जहां मुख्य स्थान हैं वहां सीसीटीवी कैमरा जन सहयोग या अन्य माध्यम से लगाने का सुझाव रखा गया जिसमें थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
रीवा जिले के गढ़़ थाना में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ कृपा शंकर द्विवेदी थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस में जनसंवाद में जनता के सुझाव दर्ज किए गए हैं जिसमें ग्रामीणों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए ग्राम गढ़ के कुछ प्रतिष्ठित व्यवसाईयों ने सार्वजनिक स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का समर्थन और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया वहीं दूसरी तरफ बालिकाओं को ऐसी घटनाओं में परिवार के लोगों को जागरूक करना कि बालिकाओं में यदि ऐसी कोई घटनाएं या शिकायतें प्राप्त होती हैं किसी भी तरह की प्रताड़ना की तो नाम गोपनीय रखा जाएगा और निःसंकोच बिना किसी डर भाव के स्थानीय थाना क्षेत्र या पुलिस के अधिकारियों को सूचित करें पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विवेक सिंह जोन रीवा एस सिकरवार निर्देश पर संभाग के सभी थाना क्षेत्र पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और इन कार्यक्रमों के उपरांत संबंधित सुझाव की जानकारियां वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर जिस भी प्रकार से घटनाओं को रोका जा सकता है रोकने का प्रयास किया जाएगा जनता और पुलिस के बीच में एक निकटता होनी चाहिए और अपराधी अराजक तत्वों के बीच में पुलिस का भय होना चाहिए इस संवाद से जनता का विश्वास भी बढ़ा वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रदेश के ग्रामीण स्तर तक व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने का पूर्ण रूपेण अभियान चलाया जा रहा है।
जिससे रीवा जिले की नहीं अपितु पूरे प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी और लाडली बहनों की सुरक्षा की जा सके और जनता और ग्रामीणों के बीच पुलिस से निकटता हो सके और ग्राम रक्षा समिति के गठन यह उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों की छोटी-छोटी जानकारियां पुलिस के थाना क्षेत्र से जिले संभाग से प्रदेश तक पहुंचती रहती हैं जिससे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सरकार पर बैठे लोगों द्वारा इसकी रोकथाम की व्यवस्था सुचारू की जा सके यह जनसंवाद कार्यक्रम निश्चित जनता में चर्चा का विषय बना और प्रदेश की मुखिया की एक नई पहल प्रदेश जिला से गांव स्तर तक पहुंची की प्रदेश के मुखिया कितने सजग सतर्क हैं कि मेरे प्रदेश की जनता खुशहाल और किसी तरह से परेशान ना हो जो भी व्यवस्थाएं प्रदेश के अंतर्गत हैं प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की एक शुरुआती पहल माना जा रहा है आगे इस पर कितनी कार्यवाही कितना पालन होता है यह तो आने वाला भविष्य से ही प्राप्त हो सकेगा