MP news, रविवार को भी जारी है आफत की बरसात किसानों की फसल तबाह, राहुल गांधी की सभा और शादी समारोह में गिरे ओले।
बीते सप्ताह से बे मौसम बरसात शुरू है कई जिलों में आंधी तूफान के साथ हुई वारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हुई है बेमौसम हो रही बरसात और ओलावृष्टि ने फसलों को चौपट कर दिया बीते शनिवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं ओलावृष्टि के साथ वारिश हुई थी ओलावृष्टि के चलते गेहूं, चना, धनिया, मसूर की सरसों मसूर की फसल तबाह हो गई है।
आज रविवार को मध्यप्रदेश के दतिया में सुबह आंधी-बारिश के साथ 10 मिनट तक ओले गिरे वहीं गुना में ओलावृष्टि के बाद किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, रीवा संभाग समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया था आज दोपहर से ही वारिस का दौर जारी है गुना, अशोक नगर और शिवपुरी समेत कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे दोपहर तक गिर चुके थे राजधानी भोपाल, हरदा और मुरैना समेत कई जिलों में वारिस का दौर जारी है मुरैना में बारिश के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए लगे स्वागत बैनर-पोस्टर उड़ गए। बारिश से बचने के लिए सभा में आए लोगों ने कुर्सियां अपने सिर पर रख लीं।
बेमौसम हो रही बरसात तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है मध्यप्रदेश के दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, रीवा संभाग और शहडोल संभाग, सिवनी, भोपाल, बैतूल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी समेत 20 से अधिक जिले में आफत की बरसात जारी है।