रीवा

बाबा रामदेव अपने आदत से लाचार, कोर्ट में भी बार-बार झूठ बोलने पर सुप्रीम कोर्ट की लगी फटकार : एड प्रवीण पाण्डेय।

बाबा रामदेव अपने आदत से लाचार, कोर्ट में भी बार-बार झूठ बोलने पर सुप्रीम कोर्ट की लगी फटकार : एड प्रवीण पाण्डेय।

राजीव दीक्षित के हत्या की होनी चाहिए जांच, साधु के भेष में धोखा देना बंद करें बाबा रामदेव।

जबलपुर। उच्च न्यायालय जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण पाण्डेय ने योग गुरु बाबा रामदेव को बीते दिन सर्वोच्च न्यायालय से मिली फटकार के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि योग गुरु बाबा रामदेव भारत देश की जानी-मानी हस्ती है पहले तो मैं बाबा रामदेव को साधुवाद देता हूं जिन्होंने देश को योग के बारे में जागृत किया बाबा रामदेव के बारे में लोग तरह की चर्चाएं करते हैं बाबा रामदेव ने देखा की भगवा वस्त्र साधु का वेश हमें सम्मान दिलाएगा इस आशा के साथ उन्होंने साधु का भेष धारण किया लेकिन उसके पीछे छुपा हुआ व्यापार और धन कमाने की उनकी लालसा थी 2014 के पहले देश विदेश में जाकर योग का प्रचार प्रसार किया काफी धन एकत्रित किए देश में घूम- घूम कर इन्होंने हजारों कार्यक्रम किया देश को निरोगी बनाना है देश को सशक्त बनाना है देश में अपनी प्राचीन संस्कृति सभ्यता को वापस लाना है भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना है फिर 2014 से 1 साल पहले खुलकर सत्ता परिवर्तन के लिए सामने आ गए पेट्रोल ₹35 लीटर और ₹450 में एलपीजी सिलेंडर नई सरकार आने पर मिलेगा ऐसा उन्होंने सार्वजनिक रूप से बयान देकर लोगों को भ्रमित किया महंगाई पर और भ्रष्टाचार पर नई सरकार लगाम लगाएगी ऐसा उन्होंने दावे के साथ कहा था बाबा रामदेव इस प्रयोजन में सफल भी हुए क्योंकि भावनात्मक रूप से जनता उन्हें योग गुरु और संत के रूप में स्वीकार कर चुकी थी सत्ता परिवर्तित हुई सत्ता परिवर्तन के बाद बाबा रामदेव को z प्लस सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा दिलाई गई तब से इन्होंने देश में किसी भी प्रकार से कोई कार्यक्रम नहीं किया सिर्फ पतंजलि निर्मित दवाइयां और आयुर्वेद ट्रीटमेंट का प्रचार प्रसार करके धन कमाने में लगे देखा जाए तो एक प्रकार से भारत देश आयुर्वेद औषधियों का देश है बाबा रामदेव से पहले शासन स्तर पर आयुर्वेद का बड़ा स्थान था लेकिन अब आयुर्वेद के नाम पर पतंजलि आज देश में सबसे बड़े आयुर्वेदिक दवाइयां के विक्रेता है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाइयों का फार्मूला राजीव दीक्षित जी ने रामदेव जी को दिया और संपूर्ण आयुर्वेदिक दवाइयों का दायित्व राजीव दीक्षित को ही दिया गया था पतंजलि में तीन लोग प्रमुख रूप से योगदान दिए बाबा रामदेव योग की शिक्षा बालकृष्ण जी जड़ी बूटियां तथा औषधीय शिक्षा राजीव दीक्षित आयुर्वेदिक दवाइयां निर्माण का कार्य शुरू किया देखा गया की पतंजलि आयुर्वेदिक दवाइयों का अच्छा खासा व्यापार बढ़ा इसी बीच राजीव दीक्षित जी को जहर देकर किसी ने मार दिया यूट्यूब पर यदि देखा जाए तो राजीव दीक्षित जी की हत्या किसने किया उसमें बाबा रामदेव का नाम आता है बाबा के पावर और केंद्र सरकार के संरक्षण के कारण देश इस घटना के बारे में खुलकर नहीं बोल पा रहा मेरा मानना है आज आयुर्वेदिक दवाइयों की बदौलत बाबा रामदेव पूंजीपति हो गए जिसका संपूर्णश्रेय स्व श्री राजीव दीक्षित जी को देता हूं बाबा रामदेव राजीव दीक्षित एक साथ मंच साझा करते थे देश में उनकी हत्या का राज आज तक छिपा हुआ है बाबा रामदेव ने कभी भी उनकी मृत्यु और हत्या के संबंध में सरकार से जांच पड़ताल कराने मांग नहीं की जबकि जांच होना चाहिए बाबा रामदेव ने कभी भी राजीव दीक्षित के नाम का जिक्र तक नहीं करते अब मेरा मानना है कि बाबा रामदेव शुद्ध व्यापारी बन चुके हैं भगवा और साधु का भेष सम्मान पाने के लिए उन्होंने धारण किया है किंतु जिस प्रकार से माननीय सर्वोच्च न्यायालय को गुमराह किए हैं ऐसा आभास होता है कि उनके आदत में छल कपट प्रपंच आ गया है अभी तक मूर्ख को मूर्ख बनाते थे किंतु जब विद्वान के पास गए और अपनी आदत के अनुसार मूर्ख समझने लगे तब उन्हें फटकार मिली निश्चित ही देश में साधु गुरु का बहुत बड़ा सम्मान है साधु के भेष में बाबा अपने आप को बचा रहे हैं।

बीते मंगलवार से उनके बुरे कर्मों की परत खुलना शुरू हो गया है 2014 के बाद बाबा सिर्फ व्यापारी हो गए हैं उनके मन में छुपे हुए सभी षड्यंत्र और राजीव दीक्षित की मौत के राज दफन है बाबा जैसे लोगों का नार्को टेस्ट होना चाहिए जिससे कि बाबा की सभी असलियत सामने आ सके हालांकि अब उनके गलत कर्म बाहर आने शुरू हो गए हैं मेरा मन बोलता है राजीव दीक्षित की हत्या की जांच पीएमओ कार्यालय ने जिम्मेदारी ली है तो निश्चित ही आज नहीं तो कल राज खुलेगा कई सारे कारनामे नकली दवाइयां आदि के राज भी खुलेंगे कर्म की प्रधानता है जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलना है बाबा रामदेव के प्रति जो देश की आस्था थी वह समाप्त हो चुकी है मोटापा दूर करने के लिए अब बाबा रामदेव एक दिन का ₹7000 चार्ज बनाते हैं उनके मन से राष्ट्रभक्ति दया क्षमा करुणा का भाव समाप्त हो चुका है भगवा की आड़ में व्यापार कब तक चलेगा कब तक लोगों को मूर्ख बनाएंगे यह समय बताएगा भूत वर्तमान और को देखकर और भविष्य का यही अनुमान लगाया जा सकता है कि बाबा रामदेव का भविष्य आने वाले समय में ठीक नहीं है मैं उन्हें सलाह देना चाहूंगा अपनी गलतियों पर पश्चाताप करें राष्ट्र की सेवा करें गरीबों के लिए फ्री में इलाज करें पूरे देश में कैंप लगाए पूर्व की भांति फिर से सक्रिय होकर देश के युवाओं को पूर्व की भांति राष्ट्रभक्ति आत्मसात का प्रयास करें अपनी संस्कृति सभ्यता को पुनर्स्थापित करें भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प लें इस अपार पैसे का सदुपयोग करें सेवा का संकल्प लें देश की सेवा करें तभी भगवा धारण करने की सदुपयोगिता होगी अन्यथा भविष्य बहुत खतरनाक होगा जय हिंद दोस्तों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button