Rewa news, बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय 40 बकरियां चोरी पीड़ित ने गढ़ थाने में दर्ज कराई शिकायत।

0

Rewa news, बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय 40 बकरियां चोरी पीड़ित ने गढ़ थाने में दर्ज कराई शिकायत।

रीवा जिले में इन दिनों बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय है बीते दिनांक 4 अप्रैल की दरमियानी रात फरियादी सुरेश यादव पिता छोटे यादव निवासी लाल गांव कोलहई की 40 नग बकरियां चोरी हो गई है पीडि़त फरियादी ने कुछ संदेही लोगों का नाम पुलिस को बताया है जिन्हें पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की है हालांकि इस मामले की अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है बताया गया है कि इसी तरह की एक घटना और हुई थी जहां त्योंथर क्षेत्र के झलवा के पीछे 26 नग बकरी और भेड़ बरामद हुई है जो खरहरी से 1 अप्रैल को चोरी हुई थी अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पता चला है कि गढ़ पुलिस ने कुछ चोरों और बकरी चोरी में प्रयोग किए जाने वाले वाहन को पकड़ रखा है हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

क्यों हो रही बकरी चोरी।

लोगों का कहना है की बकरियों की कीमत 10 से 15 000 होती है ऐसे में बकरी चोरों का गिरोह बकरी चुराने के लिए सक्रिय हो गया है मोटी कमाई के इरादे से बकरी चोर गिरोह भारी संख्या में बकरियों की चोरी कर लेते हैं रीवा जिले के कई थाना क्षेत्र में यहां तक की दूसरे जिलों में भी बकरी चोरी होने की अब घटनाएं बढ़ती जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.