रीवा

Rewa news, शराब के नए ठेकेदारों की अवैध पैकारी में पुराने फील्डरों द्वारा पहुंचाई जा रही बांधा एक और वीडियो वाइरल।

Rewa news, शराब के नए ठेकेदारों की अवैध पैकारी में पुराने फील्डरों द्वारा पहुंचाई जा रही बांधा एक और वीडियो वाइरल।

रीवा । जिले में अब शराब के नए ठेकेदार कारोबार में जुट गए हैं शराब की अवैध पैकारी पूर्ववत जैसी ही चलती रहे ऐसा कमोवेश रीवा जिले में हर जगह हालत हैं बीते दिनों हमने एक वीडियो पैकारी की चलाई थी जिसमें एक युवक गढ़ बाजार स्थित कंपोजिट शराब की दुकान से एक पेटी शराब लेकर मोटरसाइकिल से निकला था जिसका वीडियो वाइरल हुआ था और अब एक वीडियो फिर सामने आया है जहां बीते दिन शराब की पैकारी करने पहुंचे युवक को लोगों ने घेर लिया हमारे सूत्रों ने बताया कि कोई भी शराब का कारोबारी जब तक स्थानीय सरहंग से तालमेल नहीं बनाएगा तब तक उसकी अवैध शराब गांव-गांव नहीं पहुंचाई जा सकती जाहिर सी बात है कि नया ठेकेदार होने के कारण अभी जो पुराने फील्डर हैं ( तात्पर्य सुविधा शुल्क लेकर अवैध व्यापार को बढ़ाने के सहयोगी) तब तक ऐसी ही स्थितियां निर्मित होंगी हालांकि बीते दिन गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लौरी में शराब की खेप लेकर गए युवक को लोगों ने घेर लिया और शराब की बोरी लूट लिए फिर मामला फील्डरों से सेट हो गया और आगे बात नहीं बढ़ी लेकिन तब तक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी थी बताया जाता है कि ऐसे अवैध कार्य में समाज के कुछ ठेकेदारों के भी हिसाब किताब होते हैं हालांकि इसका कोई प्रमाण नहीं है लेकिन गलत धंधे में जब आवाज नहीं उठाती तब इसके मायने ऐसे ही निकाले जा सकते हैं।

सुनने में आ रहा है कि रीवा और मऊगंज जिले में लगभग हर जगह नए शराब के ठेकेदार को अवैध शराब पैकारी कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी है जिले में धारा 144 लागू है बावजूद इसके इस तरह से शराब की खेप गांव-गांव पहुंचना शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है तो वही आबकारी विभाग ऐसे मामलों पर चुप्पी साधे रहता है और जब बात मीडिया तक आ जाती है तो कार्यवाही की खानापूर्ति करके मामले को रफा दफा कर देते हैं लेकिन ऐसे अवैध कार्य में अंकुश लगा पाने में नाकाम रहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button