Rewa news, रीवा में संपन्न हुई सहकार भारती प्रदेश अधिवेशन की तैयारी बैठक।
ब्यूरो रिपोर्टApril 29, 2024Last Updated: April 29, 2024
1 minute read
Rewa news, रीवा में संपन्न हुई सहकार भारती प्रदेश अधिवेशन की तैयारी बैठक।
रीवा जिले के शिवाशक्ति रिसार्ट मे सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन की तैयारी बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलमंत्री एवं प्रदेश संगठन प्रमुख राकेश सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश सिंह टेकाम प्रदेश अधिवेशन के संयोजक शेखर जी प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन ताम्रकार रीवा के प्रदेश अधिवेशन संयोंजक ऋषि शुक्ला सहसंयोजक रमेश तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य महाबली गौतम जिला संगठन प्रमुख संजय पाण्डेय , सुधीर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक तिवारी माहिला इकाई प्रमुख नीतू पाठक आदि उपस्थिति रहें,
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मन्त्री ने कहा की प्रदेश अधिवेशन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे रीवा संभागीय सहकार भारती इकाई में सक्रियता लाने हेतु प्रदेश पदाधिकारियों ने संभागीय बैठक में समीक्षा की समीक्षा इस दौरान दिनांक 25 – 26 मई को प्रदेश की बैठक और समीक्षा उपरांत मध्य प्रदेश में सहकार भारतीय के जिला और प्रदेश और राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्यों का निर्वाचन संपन्न होगा जहां सहकारिता के माध्यम से समाज में विकास की एक कीर्तिमान सहकार भारतीय स्थापित की है किंतु मध्य प्रदेश में आज भी कुछ जिलों में जिस अपेक्षा से पदाधिकारियों ने उम्मीद की थी उन्हें उस तरह से सहकार भारती में सक्रियता दिखाई नहीं दी है अब इसमें नए परिवर्तन और निर्वाचन की रूपरेखा बैठक उपरांत संपन्न होगी।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टApril 29, 2024Last Updated: April 29, 2024