रीवा

Rewa news, पीएचई और जल निगम के ठेकेदारों ने ग्रामीण सड़कों का किया सत्यानाश।

Rewa news, पीएचई और जल निगम के ठेकेदारों ने ग्रामीण सड़कों का किया सत्यानाश।

कलेक्टर रीवा प्रतिभा पॉल को ग्रामीण विकास की तरफ देखने की नहीं फुरसत ठेकेदारों की मौज : शिवानंद द्विवेदी।

रीवा। जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम के ठेकेदारों ने ग्रामीण सड़कों का सत्यानाश कर दिया है। जल जीवन मिशन के नाम पर मृग मरीचिका की तरह पानी उपलब्ध करवाने के नाम पर ग्रामीण सड़कों को खोदकर पाइप डालने का काम किया जा रहा है लेकिन जहां गुणवत्ताविहीन कार्य स्वयं प्रश्न के दायरे में है वहीं बनी बनाई ग्रामीण सड़कों का सत्यानाश किया जा रहा है। पूरे रीवा जिले में ही एक जैसे हाल हैं लेकिन यदि विशेष तौर पर देखा जाए तो गंगेव जनपद की हिनौती सेदहा सरई आदि पंचायत में ठेकेदार ने सड़कों की साइड शोल्डर खोदकर बिना प्रॉपर ढंग से ढके हुए ही छोड़ दिया है जिसकी वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं और साथ में बरसात की सीजन में लोगों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ेगा।

सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने जिला कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल पर ग्रामीण विकास पर ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाया है कि उनके द्वारा ग्रामीण विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसका नतीजा यह है की विभाग और ठेकेदार मनमानी पर उतारू रहते हैं। ग्राम पंचायतों में दिन प्रतिदिन बढ़ता व्यापक स्तर का भ्रष्टाचार, मनरेगा में मजदूरों के नाम पर मशीनों से चल रहा काम और फर्जी जिओ टैग कर फोटो अपलोड करना एवं जल जीवन मिशन के नाम पर बिना पानी उपलब्ध करवाए ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाना और सड़कों का खोदकर सत्यानाश कर दिया जाना इन सब पर कलेक्टर रीवा का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने तत्काल संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करवाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button