Rewa news, खरीदी केन्द्रों में अन्नदाताओं से गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल।

0

Rewa news, खरीदी केन्द्रों में अन्नदाताओं से गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करने का वीडियो वायरल।

 

रीवा । जिले में अन्नदाताओं से किस तरह का दुर्व्यवहार किया जाता है और गाली-गलौज की जाती है यह वायरल वीडियो बताने के लिए काफी है की जिस अन्नदाता के मान सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक लगातार खरीदी केंद्रों में बेहतर से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का सतत प्रयास कर रहे हैं तो वहीं खरीदी केंद्रों में कुछ ऐसे भी कर्मचारी होते हैं जो न सिर्फ दुर्व्यवहार करते हैं बल्कि गाली गलौज करके किसानों को अपमानित भी करते हैं खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में हमने कई खबर चलाई थी और यह भी लिखा था कि प्रति बोरी₹20 से अधिक का मुनाफा निकालने के लिए खरीदी केंद्र के कर्मचारी कुछ भी कर सकते हैं उसकी पुष्टि इस वीडियो से की जा सकती है।

हालांकि इस वाइरल वीडियो कि पुष्टि हम इस दावे से नहीं करते कि यह वीडियो किस खरीदी केंद्र का है और गाली गलौज करने वाला कर्मचारी कौन है और किस किसान से गाली गलौज कर रहे है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यह वीडियो खरीदी केंद्र का नहीं है इस वीडियो में चेहरा स्पष्ट नहीं आ रहा है और वीडियो बनाने वाला चोरी छुपे वीडियो बनाया है।

वाइरल वीडियो को देखने के बाद यह समझा जा सकता है कि खरीदी केंद्रों में क्या क्या होता है निश्चित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों को खरीदी केंद्र में होने वाली अनियमिताओं को लेकर गुमराह किया जाता है और मनमानी पूर्ण व्यवहार करते हुए किसानों को न सिर्फ अपमानित किया जाता है बल्कि गाली गलौज भी की जाती है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.