Rewa News, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी के दामाद ने की मारपीट और लूट।

0

Rewa News, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी के दामाद ने की मारपीट और लूट।

 

 

मऊगंज जिले के देवतालाब स्थित शिव मंदिर दर्शन करके अपने घर लौट रहे पति-पत्नी के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है पीड़ित फरियादी शरद कुमार तिवारी पिता रामप्रसाद तिवारी उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम घुचियारी थाना नईगढी जिला मऊगंज द्वारा गढ़ थाना जिला रीवा पहुंचकर रिपोर्ट लेख कराया गया है कि बीते दिनांक 27.05.2024 को जब मै अपने पत्नी के साथ अपनी मो.सा. MP19MC0833 से देवतालाब शिवमंदिर दर्शन करने गया था वापस लौटते समय करीबन 11.00 बजे दिन की बात है कि मै जैसे ही ग्राम बहेरा लक्ष्मी सिंह के चावल मिल के सामने पहुचा उसी समय मेरे रिश्ते के दामाद जीतेन्द्र शर्मा व एक अन्य भुअरा दोनो लोग मेरी मो.सा. को जबरन रोक लिया पुरानी रंजिश को लेकर मुझे गदी गंदी गालिया देने लगे जब गालिया देने से मना किया तो अपने हाथ मे लिये डण्डे से मेरे सिर मे जीतेन्द शर्मा एक डण्डा मारा सिर से खून बहने लगा मै जमीन मे गिर गया तब दोनो लोग हाथ मुक्का एव लात घूसा से मेरे शरीर के अन्य भागो मे मारपीट किये है।

इसके साथ ही मेरी मो.सा. को भी डण्डे से मारकर तोडफोड कर दिये है। सामने का बायजर, हैण्डल, टंकी छतिगस्त हो गई है। तब मै हल्ला गोहार किया तब अनिल तिवारी व मेरी पत्नी विद्या तिवारी बीच बचाव किये, बीच बचाव के दौरान मेरे जेब मे रखे पैसे व पत्नी विद्या तिवारी के गले का मंगलसूत्र वही कही गिर गया। तलासने पर नही मिला। दोनो लोग वहा से जाते हुये यह कर रहे थे आज तो गाली गलौज करते हुए धमकी दिए कि आज बच गया दुबारा इस रास्ते से निकलोगे तो जान से खत्म कर देंगे। गढ़ थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच भी विवेचना शुरू कर दिया है।

पीड़ित द्वारा बताया गया है कि आरोपी जितेंद्र शर्मा रिश्ते में दामाद लगता है जो विगत 4 वर्षों से अपने ससुर शरद तिवारी और सास को प्रताड़ित कर रहा है और जब भी मौका मिलता है तो उनके साथ अभद्रता करता रहता है और बीते दिन उसने लाठी डंडे और लात घुसे से मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.