गरीबों के मशीहा बन चुके कलेक्टर मऊगंज पहुंचे दिव्यांग के घर, हर संभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त।

0

गरीबों के मशीहा बन चुके कलेक्टर मऊगंज पहुंचे दिव्यांग के घर, हर संभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त।

गरीबों के मशीहा के रूप में चर्चित मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के घर ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के हर्रई मुडहान बस्ती पहुंचे। जहां कलेक्टर ने दिव्यांग कृष्ण कुमार और उसके परिवारजनों से मुलाकात की। विदित हो कि दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के दोनों हाथ जन्म से ही नहीं है। लेकिन कृष्ण कुमार अपने पैरों से लिखकर पढ़ाई की। पैरों से वह खाना खाता है और पैरो से ही पानी पीता है। इसकी जानकारी जब कलेक्टर को मिली तो वह कृष्ण कुमार के घर पहुंच गए।
कृष्ण कुमार ने कक्षा बारहवी में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। तब से वह सुर्खियों में आए थे। इसके बाद भी वह निरंतर पढ़ाई करते रहे। इस वर्ष उन्होंने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की और पीजीडीसीए का भी कोर्स किया। वह आईएएस बनना चाहते हैं। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यालय में उन्हें कंप्यूटर का कार्य देंगे और घर में पढ़ने के लिए किताबों की भी व्यवस्था करेंगे। कलेक्टर ने कृष्ण कुमार को मोबाइल फोन देने का भी वादा किया। कलेक्टर ने कहा कि वह उसकी पूरी सहायता करेंगे। अपने कार्यालय में उसे कोई न कोई काम देंगे और उसके छोटे भाई को भी पढ़ने के लिए भोपाल में व्यवस्था करेंगे। वहीं परिवार के लोगों को रोजगार मुहैया कराने का भी प्रयास करेंगे। कलेक्टर के इस आश्वासन पर कृष्ण कुमार और उनके परिवारजनों ने कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने इसके पहले भी ऐसे कई जनहित के कार्य किए हैं जो मऊगंज क्षेत्र के लिए मिसाल बन गया है बीते दिनों उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक को भोपाल में उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजा है तो वहीं इसके पहले एक गरीब लड़की को एंड्रॉयड मोबाइल देकर उसे पढ़ने के लिए सहयोग दिए हैं कलेक्टर मऊगंज द्वारा अपना मोबाइल नंबर जनता के बीच सार्वजनिक किया गया है जिसके कारण जनता अपनी समस्या को कलेक्टर से बात करके बताते हैं और कलेक्टर तत्काल उसे पर एक्शन भी लेते हैं बीते सप्ताह मऊगंज में बिजली व्यवस्था बिगड़ी थी जहां लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से बिजली सुधार करने की मांग की जब बिजली विभाग की अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया तब जनता कलेक्टर को फोन पर जानकारी उन्होंने बिजली विभाग के जब अधिकारियों से बात किया तो उन्होंने कहा कि वहां बिजली बनाने के लिए आपकी एसी बंद करनी पड़ेगी और जनता की बिजली सुधारने के लिए कलेक्टर रात को अपने आवास की बिजली बंद करवा दिए थे मऊगंज क्षेत्र की जनता कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित निदान किए जाने पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं और कुछ ही दिनों में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव गरीबों के मशीहा बन गए हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.