MP NEWS SIDHI : जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, झुलसा युवक अस्पताल में भर्ती

0

MP NEWS SIDHI :पैंट में रखे मोबाइल में अचानक ब्लास्ट होने से एक युवक झुलस गया। ब्लास्ट के बाद पैंट का कपड़ा पैर की चमड़ी में चिपक गया था। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी सीधी निवासी संदीप सिंह चौहान उर्फ मोनू मोबाइल ब्लास्ट दुर्घटना के शिकार हुए हैं । घायल संदीप सिंह ने बताया की अभी दो साल पहले ही वीवो वाई 31कंपनी की मोबाइल लिए थे।

अचानक पेंट के दाहिने पैर वाले जेब में गर्माहट महसूस हुई। मोबाइल सुलगना शुरु हुई और जेब से निकालते ही मोबाइल ब्लास्ट हो गई। पूरे पैंट वा चमड़ी को जलाकर चिपक गई, जिसके बाद तत्काल शहर के निजी अस्पताल पहुंच कर ट्रीटमेंट कराया। अब घायल संदीप सिंह खतरे से बाहर है। वही संदीप सिंह का कहना है कि सभी लोग इस जान लेवा घातक यंत्र मोबाइल से विशेष सुरक्षित रहे। हमे भी इस घटना का अंदाजा बिल्कुल नही था। इतना ही कहना चाहेंगे की शर्ट के ऊपर साइड वाले हिस्से व जांघ वाले हिस्से में इस प्रकार की घातक चीजे बिल्कुल न रखे किसी भी वक्त जान लेवा हो सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.