MP News: स्वच्छता क्रांति के प्रेरणानायक बने सैफुद्दीन, 8 साल में 700 से ज्यादा गांवों में फैला चुके हैं स्वच्छता अभियान का विचार

होल्कर स्टेडियम(Holkar Stadium) के हर मैच(Match) में दिखते हैं देश के सबसे स्वच्छ शहर में साफ-सफाई(Cleanliness) अब एक आदत बन गई है-
यही वजह है कि स्वच्छता के प्रति जागरूक लोगों को जहां भी गंदगी दिखती है, वे सफाई करने लगते हैं। इस मान्यता का उदाहरण सैफुद्दीन शाजापुर वाले है। जो रहते तो भोपाल में हैं, लेकिन इंदौर में होने वाले हर क्रिकेट मैच के दौरान वह अकेले ही स्टेडियम के आसपास सफाई अभियान चलाते हैं. फिलहाल वे भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास सफाई अभियान में हिस्सा लेकर क्रिकेट प्रेमियों को इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश को स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में सैफुद्दीन शाजापुर एक बार फिर viratvasundhara.in की टीम में नजर आए। सैफुद्दीन पिछले 8 साल से हर मैच में सिर पर तिरंगा और हाथ में स्वच्छता का संदेश लेकर नजर आते हैं. तो कभी गिला और सूखे कूड़े का डस्टबिन मैच में नजर आ रहे हैं।
सैफुद्दीन शाहजहाँपुर वाले का कहना है कि उन्होंने 700 से अधिक गाँवों में स्वच्छता का संदेश फैलाया है और वे हर गाँव तक पहुँचकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। जिससे उन्हें काफी ख़ुशी महसूस होती है. उनका एक छोटा सा वॉलपेपर व्यवसाय है और वह व्यवसाय से प्राप्त आय को स्वच्छता का संदेश फैलाने में खर्च करते हैं।