MP News : एक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है मांग

0

 मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में हाई स्कूल खोलने की मांग को लेकर भूख हड़ताल चल रही है-

 

6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे एक शख्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे.

मामला ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमरिया का है। बताया गया कि सरकार ने वर्ष 2016 में हाई स्कूल खोलने की घोषणा की थी. मांग पूरी न होने से नाराज ग्रामीण पिछले 6 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं. रविवार सुबह हड़ताली बेदीलाल कोल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

 

मामले की जानकारी मिलने पर दोपहर में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों को धरना समाप्त करने की सलाह दी गयी. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव में हाई स्कूल की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे.

 

Ladli Behna Awas Yojana Form: MP में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा फ्री आवास, जल्द करे आवेदन

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.