MP News: रीवा में आधा दर्जन बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया युवक की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के रीवा(Rewa of Madhya Pradesh) में बाजार से घर जा रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों (Bike riding scoundrels)ने हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर(young man serious) रूप से घायल हो गया है-
मध्य प्रदेश के रीवा में बाजार से घर जा रहे एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किये जाने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक का बयान दर्ज किया.
रतहरा में आधा दर्जन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया
बताया जा रहा है कि लालगांव चौकी क्षेत्र के ग्राम मदारी निवासी अंकित वर्मा 25 वर्ष शनिवार को किसी काम से रीवा आया था। शाम को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से गांव जा रहा था। जैसे ही रतहरा स्थित होटल लैंड मार्क के पास पहुंचे तभी बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। जब तक युवक कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया.
चाकू और रॉड से हमला किया
इसी दौरान अंकित का दोस्त मौका पाकर वहां से भाग गया. वहीं बदमाशों ने अंकित वर्मा पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया गया है कि करीब 10 मिनट तक आधा दर्जन बेखौफ बदमाश युवक को पीटते रहे। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग गया. युवक के शरीर के कई हिस्सों पर चाकुओं से हमला किया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
MP News: जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप, गुंडे भेजकर धमकी दिलवाया रहे