MP News, एक निजी स्कूल की छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पीटा अब जाएंगे जेल।
MP News, एक निजी स्कूल की छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पीटा अब जाएंगे जेल।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार एक तरफ जहां बेटियों और महिलाओं को सबला बनाने पर लगातार काम कर रही है बेटियों के पैदा होते ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत और फिर लाडली बहन योजना बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है तो महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा की दृष्टि से कई कानून बनाकर उनके सुरक्षा की गारंटी दे रही है तो वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं इसके बाद फिर सरकार के द्वारा बनाए गए कानून और नियम धरे के धरे रह जाते हैं ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले से सामने आया है जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा कक्षा पांचवी की मासूम छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए छात्रा के साथ जमकर मारपीट की है प्रिंसिपल की क्रूरता को देखकर और सुनकर लोग हैरान है प्रिंसिपल ने छात्र की पीठ पर जमकर डंडे बरसाए हैं।
छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है इस घटना के बाद से स्कूल का प्रिंसिपल फरार बताया गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है घटना दतिया जिले के मणिपुर गांव की बताई गई हैं जहां की रहने वाली 10 वर्षीय छात्रा ड्रीम एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ती है जिसे स्कूल में मुकेश कुशवाहा प्रिंसिपल है और उनकी भतीजी भी स्कूल में पढ़ती है लंच के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया इसके बाद मुकेश कुशवाहा ने डंडे से छात्र की बेरहमी से पिटाई करती प्रिंसिपल ने मासूम छात्रा की पीठ पर एक के बाद एक करके कई डंडे बरसाए घायल छात्र के पीठ पर गहरी चोट के निशान है मासूम छात्रा खुशबू रोते हुए जब घर पहुंची तो उसके बाद उसने पूरी घटना को अपनी मां को बताया।
जब पीड़ित छात्रा की मां ने स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से घटना के बारे में पूछा तो आरोपी प्रिंसिपल उल्टा पीड़ित छात्रा की मां को भी पीटने के लिए दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित छात्रा की मां थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू करती है तो वही मासूम छात्र इस मारपीट की घटना के बाद सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है।