MP news, नहीं थम रहा है सोन नदी का अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन अवैध रेत कारोबार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू।
नहीं थम रहा है सोन नदी का अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन अवैध रेत कारोबार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू।
थाना प्रभारी देवलौद वाणसागर के ऊपर लग रहा संरक्षण देने का आरोप।
विराट वसुंधरा, ब्यूरो
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी विकास खंड के अंतिम छोर पर सोन नदी के किनारे लगने वाले गांव में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर मालिक सोन नदी से अवैध उत्खनन कर जे सी बी मशीन से लोड कर एक जगह इकट्ठा कर उचे दामों में यह रेत हाइवा से लोड होकर रीवा में बेची जाती है कुछ दिन पहले नवा गत थाना प्रभारी व्दारा कारवाई कर जे सी बी मशीन और रेत से लदा ट्रक पर कारवाई कि थी लेकिन अब रोज रेत का व्यावसाय जारी है लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा कारवाई न करना सवालिया निशान लग जाता है।
तो वहीं अवैध रेत कारोबार में रोक लगाने के लिए दुर्गेश तिवारी जिला पंचायत सदस्य द्वारा कलेक्टर शहडोल को ज्ञापन सौंपा गया और समय सीमा में कारवाई न होने के कारण आज से धरना प्रदर्शन सुरू कर दिया हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है अब देखने वाली बात होगी कि रेत माफियाओं के खिलाफ कब तक कारवाई हो पाती है।