मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News: 10 वाहनों से 3 लाख 85 हजार की अर्थदण्ड की हुई वसूली

10 वाहनों से 3 लाख 85 हजार की अर्थदण्ड की हुई वसूली

Singrauli News: जिले(districts) में खनिजो का illegal उत्खनन-परिवहन एवं भण्डारण करने के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुुक्ला के निर्देश पर खनिज विभाग के दौरान की गई कार्रवाई में जप्त 10 वाहनों से 384244 रूपये की अर्थदण्ड वसूल करते हुये शासकीय कोष में जमा कराया गया है।जिला खनिज अधिकारी(District Mineral Officer) एक राय के अनुसार कलेक्टर के द्वारा खनिजों का अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भण्डारण के दौरान 10 वाहनों को जिसमें ट्रैक्टर नम्बर एमपी 66 ए 6788, डम्फर यूपी 64 बीटी 1346, टै्रक्टर यूपी 64 एएस 6839, यूपी 64 एबी 0624, एमपी 66 ए 6577 , एमपी 66 ए 1677 सहित एक अन्य बिना नम्बर का ट्रैक्टर तथा हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 4174, एमपी 04 जेडवाई 2765 एवं हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 04 जेडडब्ल्यू 5296 में ओव्हर लोड गिट्टियां तथा अन्य उक्त वाहनों से रेत, मिट्टी एवं स्टोन डस्ट का गलत तरीके से परिवहन किये जाने पर 384244 रूपये का अर्थदण्ड वसूल करने के लिए Collector के द्वारा आदेश जारी किया गया था। जहां उक्त वाहनों से राशि वसूल कर सरकार के खजाने में जमा कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button