मध्य प्रदेशरीवा

MP news, देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विजय रथ को क्या रोक पाएगी कांग्रेस-?

MP news, देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विजय रथ को क्या रोक पाएगी कांग्रेस-?

चाचा-भतीजे की लड़ाई में बसपा दिखाएगी रंग, कांग्रेस पार्टी के बागी नेता मुकाबले को बनाएंगे रोचक।

विराट वसुंधरा, ब्यूरो
नवगठित मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा सीट पर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है देवतालाब विधानसभा सीट से चाचा भाजपा से और भतीजे कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में हैं। हम बात कर रहे हैं रीवा जिले से अलग हुए नवगठित मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा सीट की जहां भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रहे गिरीश गौतम और उनके भतीजे जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है वैसे तो देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी भी कमजोर नहीं है बावजूद इसके राजनीतिक गलियारे में सबसे अधिक चर्चा भाजपा के गिरीश गौतम और कांग्रेस के पद्मेश गौतम को लेकर की जा रही है। और उन्ही के बीच कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.

भाई-भाई के बाद अब चाचा भतीजा आमने-सामने।

मध्य प्रदेश मे होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी थी और भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में ही गिरीश गौतम को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया था बीते वर्ष हुए पंचायती राज चुनाव के दौरान चाचा भतीजे आमने-सामने आए थे जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम और कांग्रेस नेता पद्मेश गौतम जिला पंचायत चुनाव में आमने-सामने थे पंचायत राज चुनाव में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 27 से गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम को कांग्रेस नेता पद्मेश गौतम ने पराजित कर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे। इसके बाद से यह माना जा रहा था कि अब विधानसभा चुनाव में भाई-भाई नहीं चाचा भतीजे की बीच मुकाबला होगा अब एक बार पुन:विधानसभा चुनाव में सगा परिवार आमने-सामने है।

बीते विधानसभा चुनाव की तस्वीर।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गिरीश गौतम का मुकाबला BSP उम्मीदवार सीमा जयवीर सिंह से हुआ था. जिसमें गिरीश गौतम को 45043 मत मिले थे जबकी सीमा जयबीर सिंह को 43963 मत हासिल हुऐ थे. जिसमे गिरीश गौतम सिर्फ 1080 मतो से विजय घोषित हुए थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विद्यावति पटेल को 30383 मत मिले थे. इस बार कांग्रेस पार्टी ने गिरीश गौतम को टक्कर देने के लिए उनके भतीजे को सामने कर दिया है जिससे अब भाजपा की डगर थोड़ा कठिन दिखाई दे रही है जबकि बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सीमा जयवीर सिंह ने देवतालाब विधानसभा चुनाव के लिए अच्छी तैयारी की थी लेकिन टिकट पद्मेश गौतम को कांग्रेस पार्टी ने दिया है और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार गिरीश गौतम भाजपा की टिकट पर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

बसपा बनाएगी चुनावी समीकरण को रोचक।

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी के लिए मजबूत सीट मानी जाती है 1990 में पहली बार बहुजन समाज पार्टी यहां से चुनाव जीती थी और प्रदेश में इतिहास रच दिया था बसपा के विजय रथ को भाजपा के पंचूलाल प्रजापति ने रोका था इसके बाद से लगातार भाजपा देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीत रही है बहुजन समाज पार्टी से अमरनाथ पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं जातिगत समीकरण और बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों के सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट होने लगेगा कि भाजपा कांग्रेस के बीच बहुजन समाज पार्टी क्या गुल खिलाएगी क्योंकि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी दूसरी पायदान पर लगातार बनी हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button