मेरे जीवन का एक-एक कण और क्षण जनता को समर्पित: सिद्धार्थ तिवारी, विधायक त्योंथर।

मेरे जीवन का एक-एक कण और क्षण जनता को समर्पित: सिद्धार्थ तिवारी, विधायक त्योंथर।
विंध्य के दिग्गज राजनेता स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की तीसरी पीढ़ी सिद्धार्थ तिवारी को जनता ने सौंपी राजनीतिक विरासत।
संजय पांडेय, गढ़
रीवा। जिले की राजनीति में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले घराने स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की तीसरी पीढ़ी को त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने सिद्धार्थ तिवारी,राज को विधायक चुनकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी विधायक रहे थे इसके बाद सिद्धार्थ तिवारी के पिता लोकसभा सांसद बने और त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की जनता से सिद्धार्थ तिवारी के दादा और पिता जुड़े रहे इसी का नतीजा है कि जनता ने श्री युत श्रीनिवास तिवारी की तीसरी पीढ़ी सिद्धार्थ तिवारी को विधायक बनाकर भोपाल भेजा है, ज्ञात हो कि 1952 से रीवा की राजनीतिक पटल में स्व श्रीनिवास तिवारी ने कदम रखा था सामंतवाद सहित जनहित के कई मुद्दों पर उनकी लड़ाई संघर्ष पूर्ण रही और वह कभी पीछे हटकर नहीं देखे उनकी राजनीतिक कौशल और क्षमता ने उन्हें विंध्य क्षेत्र का सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता बनाया स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को जनता विंध्य का सफेद शेर कहती थी अब उनकी राजनीतिक विरासत को संभालने उनके पोते पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी को जनता ने विधायक बना दिया।
तीसरी पीढ़ी को जनता ने सौंपी राजनीतिक धरोहर।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धार्थ तिवारी की राजनीति और दलबदल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और विधायक चुनकर भोपाल भेज दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ने वाले सिद्धार्थ तिवारी ने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को बैक फुट में ला दिया और चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि उनके दादा स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी और पिता पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी ने राजनीति में रहते हुए जो जनता का विश्वास बनाया था उसका प्रतिफल उन्हें मिला है, आज रीवा से लेकर मनगवां और त्योंथर तक युवा विधायक सिद्धार्थ तिवारी का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ लोगों का हम उनके काफिले में देखते बन रहा था और ऐसा लग रहा था कि मानो स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी और पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी की राजनीतिक धरोहर को भी जनता ने उनकी तीसरी पीढ़ी सिद्धार्थ तिवारी को सौंप दिया है।
जीवन का एक-एक कण जनता को समर्पित।
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित युवा विधायक सिद्धार्थ तिवारी का आज रीवा से लेकर त्योंथर तक जनता ने भारी उत्साह के साथ स्वागत किया जनता के बीच विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मैं जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा मुझे जिस तरह से जनता ने मेरे बाबा स्वर्गीय श्री युद्ध श्रीनिवास तिवारी और पिता स्वर्गीय पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी की राजनीतिक विरासत सौंपी है मैं विश्वास दिलाता हूं और वादा करता हूं कि मेरे जीवन का एक-एक कण और क्षण जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मेरे दादा कहते थे कि इंसान का दो बार जन्म होता है पहला जन्म मां की कोख से और दूसरा कर्म का होता है जनता जिसे अपने मत से चुनाव करती है वह दूसरा जन्म होता है। त्योंथर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी और पूर्व मंत्री स्व रमाकांत तिवारी को याद करते हुए सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के दोनों नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा जनता के विश्वास को कायम रखते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।