MP news, साथ में बैठकर शराब पी रहे साथी से पत्नी की तारीफ सुनकर पति का ठनका माथा कर दी हत्या।
MP news, साथ में बैठकर शराब पी रहे साथी से पत्नी की तारीफ सुनकर पति का ठनका माथा कर दी हत्या।
भोपाल। शक और सनक मनुष्य के लिए दोनों घातक साबित होते हैं और कई बार इसके बुरे परिणाम भी सामने आते हैं कुछ ऐसे ही हालात बने थे और पत्नी की तारीफ सुनकर पति ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया घटना कुछ इस प्रकार है कि मृतक और आरोपी दोनों कई दिनों से परिवार से चल रहे विवाद के कारण लॉज में रह रहे थे एक दिन आरोपी नितिन उर्फ़ नितेश बृजवासी और अमनदीप सिंह शराब पीने बैठे थे। इस दौरान अमन ने नितिन की पत्नी की आवाज की तारीफ कर दी। नितिन ने पूछा कि उसने आवाज कहां सुनी। इस पर अमनदीप ने कहा कि एक दिन उसने उसकी पत्नी का फोन रिसीव कर लिया था। पर्सनल मामले को लेकर नितिन का माथा ठनका और दोनों में विवाद शुरू हो गया।
इस दौरान आरोपी ने कांच की बोतल से अमन दीप पर हमला कर दिया जिससे ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने 15 दिनों की तलाश के बाद मुंबई से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
भोपाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के घोड़ा नक्कास स्थित सपना लॉज में हुए अंधी हत्या में पति उत्तराखंड के रहने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मृतक ने आरोपी की पत्नी की आवाज की तारीफ कर दी थी। जिसके बाद शख्स का माथा सनका और उसने कांच की बोतल से अमनदीप सिंह पर हमला किया और मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्यारे नितेश बृजवासी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।