मध्य प्रदेशरीवा

MP news- ग्राम लौरी गढ़ के लोगों की आस्था पर चोरों ने किया प्रहार मंदिर में स्थापित कुलदेवी की मूर्ति चोरों ने किया पार।

ग्राम लौरी गढ़ के लोगों की आस्था पर चोरों ने किया प्रहार मंदिर में स्थापित कुलदेवी की मूर्ति चोरों ने किया पार।

 

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत चोरी की लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही है अभी तक चोरों द्वारा व्यापारियों किसानों और आम जनों को निशाना बनाया जाता था लेकिन अब चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और कर अब मंदिरों से मूर्तियां भी चुराना शुरू कर दिए हैं बीते वर्ष मंदिरों में लगे घंटी और अन्य सामग्री की चोरी होने की घटना सामने आई थी लेकिन इस बार चोरों ने गांव की आस्था के प्रतीक कुलदेवी की मूर्ति को चुरा लिया है जिसके कारण गांव के लोगों में मायूसी छाई हुई है।

आपको बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन दुकानों में चोरी होती है किसानों के घरों में सेंधमारी होती है इसके साथ ही मारपीट और लूटपाट की भी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन अब चोरों ने मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत लौरी थाना क्षेत्र गढ़ निवासी तेजबली तिवारी पुत्र सूर्यबली तिवारी द्वारा आज गढ़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है की ग्राम लौरी में पीपल के पेड़ के पास बने देवी मंदिर में स्थापित कुलदेवी की मूर्ति चोरों ने चुरा लिया है।

मंदिर में कुलदेवी की मूर्ति की हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए गढ़ पुलिस ने घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है फरियादी ने बताया कि बीती दरमियानी रात चोरों ने देवी मां की मूर्ति चुराया है आज सुबह जब 10:00 बजे पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां मूर्ति नहीं थी जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं गांव के लोगों का कहना है कि कुलदेवी हमारी आस्था की प्रतीक है मंदिर से मूर्ति चुराने वाले चोरों की पुलिस तलाश करे चोरों का पकड़ा जाना इसलिए जरूरी है कि गढ़ क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है और अब तक हुई चोरियों का खुलासा नहीं हुआ है जिसके कारण लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button