MP news, अब MP से चलेंगी स्लीपर कोच वाली तीन बंदे भारत ट्रेनें जानिए क्या होगी खूबी।

0

MP news, अब MP से चलेंगी स्लीपर कोच वाली तीन बंदे भारत ट्रेनें जानिए क्या होगी खूबी।

 

जबलपुर। रेलवे विभाग के विकास कार्यों का जायजा लेने जबलपुर पहुंची भारतीय रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने जबलपुर में स्लीपर कोच वाली वंदे भारत चलाने की बात कही और जल्द ही यह सुविधा जबलपुर को मिलेगी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरूआती में पहले तीन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉच होगी. जिसमें दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16-16 कोच की होगी जबकि तीसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 24 कोच की हो सकती है. इनमें से एक ट्रेन दिल्ली से हावड़ा रूट पर भी चलाई जाएगी. इनकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी. हालांकि इसकी अभी तक औपचारिक घोषणा बाकी है। मीडिया रिपोर्ट और रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया सिन्हा वर्मा के बयानों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर का कोच ग्वालियर, भोपाल, इटारसी और खंडवा होते हुए दिल्ली से मुंबई के बीच सफर तय करेगी. इसके अतिरिक्त जो दूसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेगी, वह यूपी बिहार होकर सतना, जबलपुर, इटारसी होते हुए नागपुर जाएगी।

9 हजार वर्ग फिट रूफटॉप वाला बनेगा स्टेशन।

सिन्हा ने जबलपुर में जो दौरा किया, उसके बाद जबलपुर के रेलवे स्टेशन के नए सिरे से बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है अब जल्द ही इसका काम आगे बढ़ेगा. यह स्टेशन विश्व स्तरीय होगा और अत्यधिक सुविधाओं के साथ ही जबलपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट की छवि भी इसमें देखने को मिलेगी यहां 90000 वर्ग फीट का रूफटॉप वाला स्टेशन बनने जा रहा है चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर पश्चिम मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की इसमें सबसे पहले उन्होंने जबलपुर में बनने वाले नए रेलवे स्टेशन के बारे में प्रोजेक्ट को समझा. जिसमें सरकार लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस रेलवे स्टेशन में दो नए प्लेटफार्म भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा दो नई अत्याधुनिक इमारतें भी बनाई जाएगी जो प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर आठ पर होगी. इसके अलावा लगभग 90000 वर्ग फीट का रूफटॉप एरिया भी बनाया जा रहा है. जिस पर कैफेटेरिया होटल और दूसरी सुविधाएं विकसित की जाएगी।

विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।

रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन का कहना है कि जबलपुर और पश्चिम मध्य रेलवे भारत का दिल है और भारत के किसी भी क्षेत्र से निकलने वाली रेलगाड़ी कभी ना कभी पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरती है इसलिए यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है इसलिए व्यवस्था देखी जा रही है कि गाड़ियों की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए ट्रैक को कैसे दुरुस्त रखा जाए इन सब मुद्दों की बारीकियों को भी समझा जाए चेयर पर्सन ने कंट्रोल रूम देखा और कर्मचारियों से मिली और काम करने वाले कर्मचारी कैसे चुस्त दुरुस्त रहें इसके लिए क्या व्यवस्था की गई है इसके बारे में भी जानकारी ली है और अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

सुरक्षा सर्वोपरि है रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन ने कहा की रेलवे में सुरक्षा की बहुत जरूरत है. इसलिए उन्होंने आज की मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दों पर जानकारी ली है हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे इस मामले में काफी अच्छी स्थिति में है इसमें ज्यादातर दुर्घटनाएं केवल माल वाहक रेलगाड़ियों में ही हुई है यात्री गाड़ियों में पश्चिम मध्य रेलवे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है और भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और बेहतर तरीके से रेलवे विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.