MP news, शासकीय महिला चिकित्सालय में महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 23, 2024Last Updated: January 24, 2024
1 minute read
MP news, शासकीय महिला चिकित्सालय में महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर।
भोपाल। डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय में महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित हुए विशेष स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 170 महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की हुई है और यह जांच 24 जनवरी को भी शिविर आयोजित कर जारी रहेगा जहां स्त्री रोग संबंधी समस्याओं के परामर्श एवं उपचार के लिए डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय में विशेष स्वास्थ्य शिविर मंगलवार को आयोजित किया गया था शिविर में 165 महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निशुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार दिया गया । शिविर 24 जनवरी तक आयोजित होगा। स्वास्थ्य शिविर में वयस्क महिलाओं के साथ साथ किशोर उम्र की बालिकाओं ने भी स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।
स्वास्थ्य शिविर में माहवारी में होने वाली परेशानी, बच्चेदानी का नीचे आना, निसंतानता , मेनोपॉज, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम इत्यादि का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार दिया गया। शिविर में पैथोलॉजिकल जांच, सोनोग्राफी , कैंसर स्क्रीनिंग के साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए पोषण आहार संबंधी सलाह भी दी गई।
शिविर में 28 महिलाओं में निसंतानता, 29 को लुकोरिया, 25 महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी समस्या, 10 महिलाओं में खून आने की समस्या पाई गई। इसके साथ ही बच्चेदानी का नीचे आना, मेनोपॉज, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जैसी विभिन्न समस्याओं के लिए भी 70 से अधिक महिलाओं को परामर्श एवं उपचार दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में 10 से 19 साल की 4 किशोरी बालिकाओं, 20 से 40 वर्ष की 140 महिलाओं एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र की 21 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। ये सभी महिलाएं भोपाल के विभिन्न दूर दराज क्षेत्रों से उपचार लेने के लिए काटजू अस्पताल पहुंची थी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह से दी जा रही सेवाओं का लाभ लेने 24 जनवरी को महिलाओं की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिल सकती है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 23, 2024Last Updated: January 24, 2024