मध्य प्रदेश

MP news, आंधी-तूफान ने बरपाया कहर कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि।

MP news, आंधी-तूफान ने बरपाया कहर कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि।

मध्य प्रदेश में मौसम ने आज अचानक करवट बदली और आंधी तूफान मूसलाधार बारिश कहीं कहीं ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी दोपहर अचानक आए इस चक्रवाती तूफान से शहर और गांव के यातायात रुक गए पेड़ पौधे कहीं-कहीं टूट कर गिरने लगे मध्य प्रदेश में लगभग सभी जगह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई है इसके साथ ही प्रदेश के विदिशा, शुजालपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, दमोह, शहडोल, सीधी,समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।बेमौसम हुई बरसात से फिजा में ठंडक घुल गई है। बेमौसम हुई बरसात से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, गेहूं, चना मसूर जौ और सरसों की फसल को हुए नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

गिरा तापमान कही तबाही तो कहीं खुशहाली।

आज दोपहर अचानक आए आंधी तूफान मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से कहानी तबाही देखने को मिली तो कहीं ऐसा भी रहा कि किसानों के चेहरे में वारिस होने से खुशी देखी गई।
आज मंगलवार को मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद तेज बारिश का दौर देखा गया जिससे शहर से लेकर गांव तक तर बतर हो गया बारिश की वजह से तापमान में अचानक गिरावट आ गई जिस जगह पर बरसात हुई वहां किसानों के चेहरे खिल उठे इन दिनों खेती के लिए पानी की सख्त जरूरत है, इस पानी से किसानों के बिजली डीजल की काफी बचत भी हुई है इसके अलावा जिन जिलों में ओलावृष्टि हुई है वहां काफी मात्रा में फसल चौपट हुई है गेहूं चना मसूर सरसों लगभग सभी प्रकार की खेती ओला बृष्टि से नष्ट हुई है ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है वर्तमान समय में गेहूं की फसल अधिकांश खेतों में खड़ी हुई है और कुछ फसलों की कटाई का काम जारी है अचानक मौसम में हुए बदलाव व बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है।

इन जिलों में हुई ओलावृष्टि।

इस बार गेहूं का उत्पादन बीते वर्षों से बेहतर है, लेकिन बारिश के कारण गेहूं की क्वालिटी पर प्रभाव पड़ेगा, वहीं प्रदेश के विदिशा, शुजालपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, दमोह, शहडोल, सीधी,समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है कुछ जगहों पर सड़कों व खेतों में बर्फ की पतली चादर जैसी बिछ गई। गेहूं की खड़ी फसल की बालियां ओलों की मार से कई जगह झड़ गई और उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा। शुजालपुर शहर में भी करीब 20 मिनट तक हुई लगातार बारिश से शहरी इलाके की गलियों में कीचड़ जैसी स्थिति बन गई। बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा सा है। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिसके बाद एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ने के भी आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button