देशमध्य प्रदेश

PM सूर्य घर योजना के तहत एक करोड़ घरों को मिलने जा रही मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर ऐसे उठाएं लाभ।

PM सूर्य घर योजना के तहत एक करोड़ घरों को मिलने जा रही मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर ऐसे उठाएं लाभ।

तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर 78 हजार की मिलेगी सब्सिडी।

आज के दौर में बिजली जितनी ज़रूरी है उतनी ही महंगी भी है ऐसे में जनता को महंगी बिजली का बोझ अब सरकार कम करने की योजना बना चुकी है इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ विद्युत वितरण कंपनी ने देना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रूपये, दो किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवॉट या उससे ऊपर के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। इसके लिए देशभर के एक करोड़ उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

इस नई योजना में अब एक किलोवॉट पर 30 हजार, दो किलोवॉट पर 60 हजार एवं तीन या उससे अधिक के सोलर प्लांट पर 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी मिलेगी। गौरतलब है कि दिसम्बर-2023 की स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा प्रति किलोवॉट 14 हजार 588 रूपए की सब्सिडी दी जा रही थी जो कि जनवरी-24 में बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवॉट कर दी गई थी। जिसे अब और बढ़ाकर दो किलोवाट तक 30 हजार रुपए प्रति किलोवाट कर दी गई है।

इस तरह दिसंबर की तुलना में दिनांक 13 फरवरी 2024 के बाद लगने वाले दो किलोवाट तक के सौर्य संयन्त्र पर मिलने वाली सब्सिडी 36 हजार रुपए के स्थान पर अब उपभोक्ता को 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल है। मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ देकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी। योजना में अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभ ले सकते हैं।

ऐसे उठाएं लाभ।

Solar Panel Subsidy लेने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी सोलर रूफटॉप पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
National Portal for Rooftop Solar – Ministry of New and Renewable Energy (pmsuryaghar.gov.in)1 पोर्टल पर पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद, अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन सबमिट पर क्लिक करें। प्रारूप में मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन सबमिट करें, इसके बाद आपका आवेदन (Technical Feasibility Approval) TFR के लिए सीधे संबंधित DISCOM को भेजा जाएगा। यदि सभी विवरण सही पाए जाते हैं, तो आवेदन स्वीकृत हो जाएगा। और गलत जानकारी हुई तो सुधार के लिए वापस किया जा सकता है।
TFR स्वीकृत होने पर आपको आपके आसपास या राज्य में मौजूद सभी सोलर विक्रेताओं की सूची मिल जाएगी इनसे आपको सोलर पैनल का रेट और लगाने की बात कर लेनी है और सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। पंजीकृत विक्रेताओं की सूची आपके खाते में ‘मेरे क्षेत्र के विक्रेता’ टैब में दिखाई देगी, प्लांट स्थापित करने के बाद, पोर्टल पर इंसटोलेशन विवरण सबमिट करें और सोलर पैनल के साथ आवेदक की एक फोटो अपलोड करें। ये विवरण प्लांट की जांच और नेट-मीटरिंग के लिए आवश्यक हैं, DISCOM के अधिकारी MNRE द्वारा निर्धारित तकनीकी मानदंडों के अनुसार निरीक्षण करेंगे। सफल निरीक्षण पर DISCOM द्वारा नेट-मीटर स्थापित किया जाएगा।
DISCOM का अधिकारी पोर्टल पर स्थापना विवरण को मंजूरी देगा और एक ऑनलाइन संचालन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र आवेदक के खाते में दिखाई देगा।
संचालन प्रमाणपत्र जेनरेट होने के बाद आवेदक को ऑनलाइन सब्सिडी/सीएफए दावा अनुरोध करना है, जिसमें आवेदक के बैंक विवरण के साथ कैंसिल बैंक चेक या पासबुक की फोटोकॉपी देनी होगी, इसके बाद केंद्र सरकार की सब्सिडी/CFA सीधे आवेदक के बैंक खाते में CFA/सब्सिडी दावा जमा करने के 30 दिनों के भीतर जारी की जाएगी, पोर्टल पर पंजीकरण करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करें, विक्रेता की मेल आईडी/मोबाइल नंबर वाले आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
बिजली कनेक्शन और बैंक खाता आवेदक के नाम पर होने चाहिए नहीं तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button