MP News : भीख मांग रहे बच्चों को ढूढ़कर लाने की शिक्षकों को मिला आदेश

MP News : ग्वालियर जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों सहित शिक्षकों को शहर की सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों को ढूंढने के आदेश दिए हैं. इस आदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष अभियान का जिक्र है.
शिक्षक भीख मांगने वाले बच्चों को ढूंढकर लाये
आदेश क्रमांक 4779 में हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य और स्टाफ समेत 10 लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें सड़क पर रहने वाले बच्चों का पुनर्वास करने और उन्हें भीख मांगने से रोकने के लिए मुख्यधारा में लाने की बात कही गई है। यह आदेश न केवल ग्वालियर जिले के शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय है, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी शिक्षकों के बीच प्रसारित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजाद प्रोफेसर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि हाईकोर्ट ने पिछले साल आदेश दिया था कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जाएंगे. फिर भी शिक्षक हर विभाग का काम कर रहे हैं. ग्वालियर डीईओ अजय कटियार ने बताया कि चार-पांच दिन पहले कलेक्टर की मौजूदगी में महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑनलाइन बैठक हुई थी। इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. अभियान का उद्देश्य ऐसे बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराकर उन्हें मुख्य धारा में लाना है।