पटवारी ने लाड़ली बहनों सेकिया वादा याद दिलाया

0

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान लाड़ली बहनों से किया वादा याद दिलाते हुए उन्हें 3000 रुपए प्रतिमाह दिलाने का आग्रह किया है। पटवारी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि शुरू में 1.32 करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था।

बाद में नियमों का हवाला देकर करीब 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया। यही वजह है कि वर्तमान में लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं। पटवारी ने कहा कि यदि एक साल में दो लाख महिलाएं अपात्र श्रेणी में आई हैं। तो लाभार्थियों की सूची में आने वाली नई बहनों की संया भी लाखों में ही होगी।

क्या सरकार ने ऐसी कोई सूची तैयार की है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि 5 मार्च 2023 बाद से 15 जून 2024 के बीच ऐसी कितनी महिलाएं हैं, जो 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं। मध्यप्रदेश में इनकी भौगोलिक उपस्थित कहां है? ग्रामीण और शहरी महिलाओं का अनुपात कितना है? चयन प्रक्रिया कैसे शुरू होगी? विभागीय जिमेदारी की निगरानी कौन और कैसे करेगा?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.